1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों के जीवन के लिए 4.3 अरब डॉलर का वादा

१४ जून २०११

अंतरराष्ट्रीय दानदाता देशों ने लंदन में ढाई करोड़ बच्चों का जीवन बचाने लिए 4.3 अरब डॉलर का वादा किया है. इस धन से दुनियाभर में टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि न्यूमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव हो.

तस्वीर: Malcolm Brabant

लंदन कान्फ्रेंस में ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन एंड इम्यूनाइजेशन ग्रुप ने कहा कि इस निधि से अगले चार साल में 40 लाख जानें बचाई जा सकेंगी.

माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स जीएवीआई ग्रुप के सहयोगी हैं. इस सम्मेलन में ब्रिटेन ने अतिरिक्त 1.3 अरब डॉलर देने का वादा किया. गेट्स ने कहा कि उनकी संस्था अगले पांच साल में और एक अरब इस कोष में जोड़ेगी.

तस्वीर: Malcolm Brabant

कई देशों ने दिया दान

जीएवीआई ने 3.7 अरब डॉलर इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा था लेकिन दान में आई राशि इससे कहीं अधिक है. नॉर्वे ने 67.7 करोड़ और अमेरिका ने 45 करोड़ देने की घोषणा की. जीएवीआई के लिए ब्राजील और जापान ने पहली बार दान दिया. ब्राजील ने 1.2 करोड़ और जापान ने 90 लाख डॉलर देने की घोषणा की है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, "न्यूमोनिया और डायरिया से बच्चों की मौत 2011 तक अकल्पनीय हो जानी चाहिए थी लेकिन दुनिया के कई हिस्सों में माता पिता के लिए यह एक दुखद सच्चाई है."

अब तक बस 19 देश

जीएवीआई का लक्ष्य है कि 2015 तक कम से कम 24.3 करोड़ बच्चों का टीकाकरण कर दिया जाए. अब तक 19 देशों के 28.80 करोड़ बच्चों को उन्होंने टीके लगा दिए हैं लेकिन संस्था 26 और देशों में इस कार्यक्रम को बढ़ाना चाहती है.

तस्वीर: Malcolm Brabant

न्यूमोनिया और डायरिया एचआईवी एड्स की तुलना में तीन गुना ज्यादा बच्चों की जान लेते हैं. कई विकासशील देश टीके खरीद ही नहीं पाते. ब्रिटेन की बड़ी दवाई निर्माता कंपनी ग्लैक्सो स्मिथ क्लाइन ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह गरीब देशों में डायरिया से बचने के लिए टीके की कीमत 95 फीसदी कम कर देगी.

ब्रिटेन के अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री एंड्रयू मिचेल ने कहा कि अब 'एक कप कॉफी की कीमत जितने पैसे' से बच्चों को टीका लगाया जा सकता है. उन्होंने कहा, "अच्छी बात यह है कि टीकों की कीमत लगातार कम हो रही है. इससे नए टीकों के लिए पैसे बचेंगे और इस धन से ज्यादा बच्चों को टीके लगाए जा सकेंगे." मिचेल के मुताबिक अभी भी दुनिया में 20 फीसदी बच्चों को टीके नहीं लग पाते. उन्होंने कहा, "हमें मांओं से बात करनी चाहिए ताकि वे टीकों की मांग कर सकें और जानें कि यह सुरक्षित कार्यक्रम है."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

किसका फायदा?

हालांकि डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स नाम की संस्था ने कहा कि जीएवीआई के कुछ टीके महंगे हैं. इस संस्था का दावा है कि मुद्दा फायदे का है क्योंकि जॉन्सन एंड जॉन्सन जीएवीआई बोर्ड की सदस्य है.

लाइबेरिया के राष्ट्रपति एलेन जॉन्सन सरलेफ ने इस सम्मेलन की तारीफ करते हुए इसे साझी प्रतिबद्धता की दिशा में अहम कदम बताया है. यू2 ग्रुप के गायक बोनो ने गरीबी और बीमारी से लड़ने के लिए वन कैंपेन (ONE Campaign) की शुरुआत की थी. उनका कहना है, "अफ्रीका में डायरिया होना मौत की सजा मिलने जैसा हो सकता है. टीके इस खेल का पासा पलटने वाले साबित होते हैं."

अगले चार साल में 40 लाख बच्चों का जीवन बचाने का लक्ष्य आराम से पूरा हो सकता है. टीके आसान, प्रभावी और सस्ते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें