1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बच्चों को भी परेशान कर देता है तलाक

२ जून २०११

तलाकशुदा माता पिता के बच्चे अपने साथ पढ़ने वाले बच्चों से पिछड़ सकते हैं. अमेरिका में स्टडी के मुताबिक तलाक का असर बच्चों की पढ़ाई और उनके विकास पर पड़ता है.

Yemeni child brides, eight year-old Nojud Ali (R), twelve year-old Rim Anas al-Numiri (C) and nine year-old Arwa Abdu Mohammed (L) attend a celebration marking the divorces of Nojud and Arwa in the Yemeni capital Sana'a, Yemen, 07 August 2008. Nojud and Arwa were granted their divorces by Yemeni courts while Rim is still waiting for a court's verdict. The country's legal minimum age for marriage is not limited, so it is allowed for children even younger to be wed. According to a recent field study, child marriage among Yemeni females reached 52.1 percent, compared to 6.7 percent among males. EPA/YAHYA ARHAB +++(c) dpa - Report+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ऐसे बच्चे अपने सहपाठियों से अकसर गणित और सामाजिक विज्ञान में पीछे रहते हैं. एक अध्ययन के मुताबिक उन्हें चिंता, तनाव और कम आत्मसम्मान का सामना करना पड़ सकता है. विस्कोनसिन-मेडिसन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता ह्यून सिक किम कहते हैं कि स्टडी से पता चलता है कि तलाक की कार्यवाही शुरू होने पर बच्चों पर हानिकारक प्रभाव नहीं पड़ता है.

किम के मुताबिक, "मैं मूल रूप से कहना चाहता हूं कि तलाकशुदा माता पिता के बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव तब से पड़ने लगती है जब वह तलाक की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं. लेकिन मेरी स्टडी में पता चलता है कि ऐसा नहीं है."

अध्ययन अमेरिका के समाजशास्त्रीय समीक्षा में छपा है. इस अध्ययन का आधार 3585 स्कूली बच्चों को बनाया गया है. तलाक के पहले और तलाक के बाद इन बच्चों के व्यवहार में बदलाव की जानकारी छापी गई है. ह्यून सिक किम ने तलाक की प्रक्रिया में शामिल माता पिता के बच्चों की तुलना स्थिर परिवार के बच्चों से की. किम ने पाया कि विकास संबंधी समस्या तलाक के बाद भी जारी रहते हैं.

तस्वीर: bilderbox

किम के मुताबिक, "अध्ययन से पता चलता है कि तलाकशुदा माता पिता के बच्चों पर तलाक के बाद नकारात्मक प्रभाव ज्यादा नहीं पड़ते. हांलाकि ऐसे संकेत नहीं मिलते कि तलाकशुदा माता पिता के बच्चे अपने समकक्षों के साथ कंधे से कंधा मिला पाते हो." उनके मुताबिक गणित के अध्ययन पर तलाक का असर विशेष रूप से पड़ता है.

वह कहते हैं कि बच्चों के विकास पर कई कारणों का असर पड़ता है, जैसे बच्चों का उदास माता पिता के साथ रहना, अस्थिर रहने की व्यवस्था, माता पिता के लिए समय का बंटवारा और आर्थिक कठिनाई. तलाकशुदा जोड़ों का झुकाव बच्चों से बहस की ओर बढ़ जाता है जिससे बच्चों के विकास पर असर पड़ता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ आमिर अंसारी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें