1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बड़ा कलरफुल जमाना था वो भीः अक्षय कुमार

१९ अक्टूबर २०१०

अक्षय कुमार इस समय एक्शन रिप्ले के प्रचार में व्यस्त हैं. यह फिल्म 70 के दशक को खास तौर से पेश करती है जिसके बारे में अक्षय कहते हैं कि बड़ा कलरफुल जमाना था. दीवाली रिलीज होगी एक्शन रिप्ले.

तस्वीर: AP

अपनी नई फिल्म के प्रचार के लिए अक्षय इन दिनों गरबे करने से लेकर टीवी शो में परफॉर्मेंस तक सब कुछ कर रहे हैं. पेश है अक्षय से बातचीत के मुख्य अंश:

उस दौर की फिल्में देखी

अक्षय कुमार कहते हैं कि इस फिल्म में उनका लुक 70 के दशक में बनने वाली फिल्मों के हीरो जैसा है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले निर्देशक विपुल शाह ने उन्हें धर्मेंद्र, अमिताभ, सुनील दत्त, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना की फिल्मों की डीवीडीज़ देखने को दी ताकि वह बारीकियों से परिचित हो सकें. अक्षय कहत हैं, "यकीन मानिए कि ये मेरे बहुत काम आया."

आम कॉमेडी फिल्मों से अलग

आमतौर पर अक्षय ज्यादातर कॉमेडी फिल्में करते हैं. एक्शन रिप्ले उनकी अन्य कॉमेडी फिल्मों से कितनी अलग है? पूछने पर अक्षय कहते हैं कि टाइम मशीन वाला कंसेप्ट और 70 का स्टाइल इस फिल्मों को अन्य फिल्मों से अलग करता है. उस समय को याद करते हुए अक्षय कहते हैं, "वो दौर बड़ा कलरफुल था. लोग रंग-बिरंगे कपड़े पहनते थे. उस समय का संगीत बेहतरीन था जो आज भी युवाओं को पसंद आता है. इस फिल्म में काम कर उस दौर को जीना बहुत अच्छा लगा."

राजेश, सुनील और अमिताभ पसंद

जहां तक अक्षय के 70 के दशक के पसंदीदा हीरो का सवाल है तो उन्होंने तपाक से सबसे पहले अपने ससुर राजेश खन्ना का नाम लिया. उसके बाद सुनील दत्त का और थोड़ी देर सोचने के बाद अभिताभ बच्चन को भी उन्होंने अपनी लिस्ट में शामिल किया जिनके साथ वे कई फिल्म कर चुके हैं.

पिता को ठीक कर सकूं

एक्शन रिप्ले में दिखाई गई टाइम मशीन की तरह अगर उन्हें भी टाइम मशीन मिल जाए तो वे अतीत में जाकर क्या करना चाहेंगे? पूछने पर अक्की कहते हैं, "मेरे पिता बहुत बीमार थे और हम लाख कोशिशों के बावजूद उनकी बीमारी नहीं पकड़ सके. मैं चाहता हूं कि टाइम मशीन में जाकर उनकी बीमारी को ठीक कर सकूं."

पसंद आएगी एक्शन रिप्ले

अक्षय की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं. हाउसफुल के रूप में सिर्फ औसत कामयाबी उनको मिली है. इसके बावजूद अक्षय निराश नहीं हैं. वह कहते हैं, "हम अपनी हर फिल्म के लिए मेहनत करते हैं, लेकिन दर्शकों की पसंद के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन मेरा मानना है कि एक्शन रिप्ले जरूर सभी को पसंद आएगी."

दीवाली का तोहफा

इस फिल्म को दीवाली रिलीज के लिए अक्षय परफेक्ट मानते हैं. वह कहते हैं, "दीवाली पर लोग मौज-मस्त के मूड में रहते हैं इसीलिए इसे दीवाली पर रिलीज किया जा रहा है. मैं खुद बतौर दर्शक दीवाली पर ऐसी ही फिल्म देखना पसंद करूंगा. एक्शन रिप्ले के रूप में यह हमारी ओर से दर्शकों को दीवाली का तोहफा है. फिलहाल मैं भी दीवाली की तैयारी कर रहा हूं क्योंकि यह मेरा पसंदीदा त्योहार है. पूरे परिवार के साथ पूजा कर पटाखे चलाने का आनंद ही कुछ और है."

इंटरव्यूः समय ताम्रकर (सौजन्य वेबदुनिया)

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें