1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बड़े बैनर की चलती है बॉलीवुड में: रितुपर्णा

५ सितम्बर २०१०

बॉलीवुड अदाकारा रितुपर्णासेन को लगता है कि बड़े बैनरों की बहुत अहमियत है और उनके साथ काम किए बिना किसी की पूछ नहीं होती. बॉलीवुड की छह फिल्मों में काम कर चुकीं बांग्ला बाला को अब भी बड़े बैनर का इंतजार है.

करण राजदान और रितुपर्णातस्वीर: UNI

अपनी ऐक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं रितुपर्णासेन सेनगुप्ता मानती हैं कि इंडस्ट्री में उन्हें अब तक वह नहीं मिला है, जिसकी वह हकदार हैं. उन्हें बड़े बैनरों से पहचान और प्रस्ताव नहीं मिले हैं.

वैसे रितुपर्णा अपनी आने वाली फिल्म लाइफ एक्सप्रेस को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में वह एक कॉर्पोरेट महिला का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में यह महिला एक लड़की के पास जाकर उससे अपने लिए बच्चा पैदा करने को कहती है. फिल्म में दूसरा किरदार दिव्या दत्ता निभा रही हैं.

इस किरदार के बारे में रितुपर्णा कहती हैं कि यह कुछ नया है और पहले इस तरह का किरदार उन्होंने नहीं निभाया.

हालांकि इस मुद्दे पर पहले भी एक फिल्म बन चुकी है. फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके में प्रीति जिंटा ने किराए पर कोख उपलब्ध कराने वाली लड़की का किरदार निभाया था. लेकिन रितुपर्णा कहती हैं कि दोनों कहानियों में फर्क है क्योंकि लाइफ एक्सप्रेस में किराए की कोख के जरिए बच्चा पैदा करने का वह तरीका दिखाया जाएगा, जिस पर दुनिया भर में बहस छिड़ी हुई है. इसमें वैज्ञानिक तरीके से एक महिला की कोख में भ्रूण रोपित किया जाता है और फिर वह उस बच्चे को जन्म देती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें