1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बनरघट्टा नेशनल पार्क में दो और बाघ बीमार

२१ सितम्बर २०१०

बैंगलोर के नेशनल पार्क में दो और बाघ बीमार पड़ गए हैं. पिछले एक सप्ताह के भीतर पांच बाघों की मौत हो चुकी है. एक दिन पहले ही डायरिया से तीन महीने के एक बाघ के बच्चे की मौत हुई. इन दो बाघों के भी पेट में इंफेक्शन.

तस्वीर: UNI

आर्या और मिन्शु नाम के ये दोनों बाघ पिछले कई दिनों से बीमार हैं. हालांकि एक दिन पहले पार्क के अधिकारियों ने कहा था कि फिलहाल कोई और बाघ बीमारी की चपेट में नहीं है. डॉक्टर इनका इलाज कर रहे हैं लेकिन हालत में ज्यादा सुधार नहीं है.

खतरे में हैं बाघतस्वीर: AP

पार्क के मुख्य संरक्षक एमएन जयकुमार ने बताया, "दोनों बाघों का इलाज चल रहा है. हमने विशेषज्ञों को भी बुलाया है जिसमें वेटनरी कॉलेज के डीन भी शामिल हैं. ये लोग जल्दी ही बाघ को देखने जंगल में पहुंच रहे हैं."

पार्क के अधिकारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में पार्क के 10 बाघ बीमार पड़ चुके हैं. बीमार पड़ने वाले बाघों में आर्या, मिन्शु के अलावा, रानी, अनु, इन्शारा, लावा, गौरी और उसके तीन बच्चे शामिल हैं. अधिकारियों के मुताबिक बीमार बाघों को बाकियों से अलग रखकर उनका इलाज किया जा रहा है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि वे स्वस्थ्य बाघों के संपर्क में कब और कितना आए. बाघों को एंटीबायटिक और दूसरे दवाइयों की खुराक भी नियमित रुप से दी जा रही है.

खासतौर से जंगल प्रशासन सफाई पर विशेष ध्यान रख रहा है. हालांकि लगातार हो रही बाघों की मौत से उसके माथे पर भी बल पड़ गए हैं. पिछले दिनों तीन बाघ बूढ़े होकर मर गए जबकि दो बाघों को डायरिया ने अपना शिकार बनाया. बाघों की मौत से बाघ संरक्षण में जुटे लोग काफी चिंतित हैं. बैंगलोर की सीमा पर बने बनरघट्टा नेशनल पार्क में सफेद बाघों के अलावा शेर और तेंदुए भी रहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें