1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्फ से अकड़ा यूरोप, हजारों उड़ानें रद्द

१८ दिसम्बर २०१०

यूरोप में भारी बर्फबारी जारी. यूरोप के सबसे व्यस्त फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट से 560 उड़ानें रद्द हुई हैं. ब्रिटेन का हीथ्रो एयरपोर्ट पूरी तरह बंद पड़ा. पोलैंड में 93 लोगों की मौत. हॉलैंड में 500 किलोमीटर लंबा जाम लगा.

तस्वीर: AP

लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट में शनिवार को भी एक विमान उड़ान नहीं भर सका. ब्रिटिश एयरवेज ने शाम पांच बजे तक अपनी सभी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं. पिछले 48 घंटों से परिस्थितियां लगातार बद से बदत्तर होती जा रही हैं. हीथ्रो एयरपोर्ट के रनवे पर बर्फ जमी हुई है. बर्फ हटाने की कोशिशें की जा रही हैं लेकिन हिमपात इतना ज्यादा हो रहा है कि सारी कोशिशें बेकार साबित हो रही हैं.

एयरपोर्ट पर बर्फ साफ करने की कोशिशेंतस्वीर: dapd

यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे का भी हाल बुरा है. जर्मनी के फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर हर दिन 1,400 विमानों की आवाजाही होती है. लेकिन शुक्रवार रात से अब तक 560 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो चुकी हैं. एयरपोर्ट पर मुसाफिरों का तांता लग गया है. बीच में फंसे यात्रियों के लिए एयरपोर्ट पर ही बिस्तर लगाए गए हैं.

बर्फबारी की वजह से जर्मनी के पड़ोसी देश पोलैंड में अब तक 93 लोगों की मौत हो गई हैं. वहां तापमान कम से कम शून्य से छह डिग्री नीचे बना हुआ है. हवाई और रेल सेवाएं लड़खड़ा गई हैं. क्रिसमस की तैयारियों में जुटे लोग इससे खासे नाराज हैं. यही वजह रही कि शुक्रवार को पोलैंड के परिवहन मंत्री को संसद में माफी मांगनी पड़ी.

जगह जगह सड़क हादसेतस्वीर: dapd

ऐसी ही हालत हॉलैंड की भी हैं. देश के सभी हाई वे बर्फ से ढक गए हैं. दुर्घटनाओं की वजह से दो सुरंगों को बंद कर दिया गया है. परिवहन विभाग के एक पूर्व अधिकारी के मुताबिक बर्फ की वजह से 500 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. हजारों गाड़ियां इसमें फंसी हुई हैं. जर्मनी के भी एक हाईवे को बर्फ के कारण हुई दुर्घटना के बाद कई घंटों के लिए बंद करना पड़ा है.

यूरोप में एक देश से दूसरे देश तक जाने के लिए लोग हवाई सेवाओं का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. क्रिसमस के त्योहार और छुट्टियों की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने देश वापस लौटना चाह रहे हैं, लेकिन बर्फ और हड्डियां कंपा देने वाली ठंड ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें