1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिनाले में छाया आमिर खान का जलवा

११ फ़रवरी २०११

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान का जादू बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल बर्लिनाले में भी दिख रहा है. आमिर बर्लिनाले की ज्यूरी के सदस्यों में से एक हैं. उन्हें बॉलीवुड को तराशने वाला बताया जा रहा है.

ज्यूरी में आमिर खानतस्वीर: AP

बर्लिनाले में दुनिया भर की चुनिंदा फिल्मों को सामने लाया जा रहा है. जर्मन राजधानी में हो रहे फिल्म समारोह की ज्यूरी को हर दिन दो फिल्म दिखाई जा रही हैं. ज्यूरी में बॉलीवुड के मास्टर अभिनेता और निर्देशक आमिर खान भी शामिल हैं. आमिर का परिचय भी बर्लिनाले के आयोजको ने बेहद दिलचस्प ढंग से दिया है.

बर्लिनाले के मुताबिक, ''आमिर खान बॉलीवुड के सुपर स्टार है. 1988 में उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक की और तहलका मचा दिया. वह रातों रात स्टार बन गए. उनकी फिल्म लगान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी बटोरी. यह फिल्म ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजी गई. 2007 में उन्होंने तारे जमीं पर जैसी शानदार फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा. उनकी फिल्म 3 इडियट्स ने भारत में बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ दिए. आमिर के बैनर तले बनी फिल्म पीपली लाइव को भी खूब सराहा गया. इसे ऑस्कर पुरस्कार के लिए भेजा गया. आमिर की पिछली 10 में से चार फिल्में भारत की तरफ से ऑस्कर पुरस्कारों के लिए भेजी गई हैं." बर्लिनाले में इस बार भारतीय फिल्में भी दिखाई जाएंगी. विशाल भारद्वाज की सात खून माफ का वर्ल्ड प्रीमियर भी होना है. इसके अलावा विदेशी निर्देशकों की बॉम्बे बीच और द बंगाली डिडेक्टिव जैसी फिल्में भी बर्लिनाले का हिस्सा बनेंगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें