1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में ऑस्कर की चकाचौंध

१० फ़रवरी २०११

बर्लिन फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत ऑस्कर समारोह की गर्मी के साथ हो रही है. 10 ऑस्कर नामांकन जीतने वाली जोएल और ईथन कोएन की फिल्म ट्रू ग्रिट जर्मनी के मशहूर फिल्म फेस्टिवल की पहली फिल्म होगी.

फिल्म ट्रू ग्रिटतस्वीर: Internationale Filmfestspiele Berlin

जोएल और ईथन कोएन पिछली बार 13 साल पहले अपनी फिल्म द बिग लेबोवस्की के साथ बर्लिन आए थे. लेकिन इस बार वह जेफ ब्रिजेस और मैट डैमन की फिल्म ट्रू ग्रिट के साथ बर्लिन के गलियारों में ऑस्कर की चकाचौंध लेकर आए हैं. फिल्म के सितारों के अलावा पॉप सिंगर मडॉना, ब्रिटेन की एक्ट्रेस वनेसा रेडग्रेव, हॉलीवुड स्टार केविन स्पेसी और गैबरे सिडबी के भी बर्लिन पहुंचने की उम्मीद की जा रही है.

फिल्म इफ नॉट अस, हूतस्वीर: Internationale Filmfestspiele Berlin

इनके अलावा ब्रिटिश एक्टर कोलिन फर्थ भी बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के दौरान नजर आएंगे. फर्थ को द किंग्स स्पीच में उनकी अदाकारी के लिए ऑस्कर के बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन मिला है. हालांकि द किंग्स स्पीच और ट्रू ग्रिट दोनों को ही बर्लिन में कॉम्पिटिशन कैटिगरी में शामिल नहीं किया गया है.

समारोह में जो फिल्म पुरस्कारों के लिए मुकाबला करेंगी उनमें से ज्यादातर राजनीतिक या सामाजिक मुद्दों पर बनी हैं. मसलन हंगरी के जानेमाने निर्देशक बेला तार की फिल्म अ तोरिनोई लो 19वीं सदी के जर्मन दार्शनिक फ्रेडरिष नीत्शे के बारे में है. जोशुआ मारस्टोन की फिल्म द फॉरगिवनेस ऑफ ब्लड अल्बानिया के दो परिवारों की दुश्मनी को दिखाती है.

मुकाबले में इस बार कुल 16 फिल्में हैं जिनमें से सात सदस्यों की ज्यूरी गोल्डन बीयर अवॉर्ड के लिए विजेता चुनेगी. इस बार ज्यूरी की अध्यक्ष इटली में जन्मीं एक्ट्रेस इसाबेल रोसेलिनी हैं. भारत के आमिर खान को भी ज्यूरी में जगह मिली है.

अपने 61वें साल में प्रवेश कर रहे बर्लिन फिल्म महोत्सव में इस बार 58 देशों की 400 से ज्यादा फिल्में दिखाई जानी हैं. इस महोत्सव की अहमियत ही है कि हर निर्देशक अपनी फिल्म को यहां दिखाना चाहता है. हालांकि पिछले कुछ सालों में कुछ और महोत्सवों ने बर्लिन को कड़ी टक्कर दी है. रोम, अबु धाबी, दोहा, दुबई, मराक्कश के नए फिल्म महोत्सवों के साथ साथ अब पुराने होने लगे टोरंटो और सनडांस के महोत्सव भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी चर्चित हो चुके हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें