1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन फैशन वीक में ईको फैशन

५ जुलाई २०१२

बुधवार को जर्मनी की राजधानी में 11वें बर्लिन फैशन वीक की शुरुआत हुई. यूरोसंकट के बावजूद बर्लिन में फैशन इंडस्ट्री इसे सफलतापूर्वक आयोजित करने की कोशिश में लगी है.

तस्वीर: AP

आयोजक इस साल करीब ढाई लाख लोगों के फैशन वीक में हिस्सा लेने की उम्मीद कर रहे हैं. पैरिस और मिलान फैशन वीक से अलग बर्लिन का यह फैशन मेला आम युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस सप्ताहांत तक यहां करीब पचास शो आयोजित किए जाएंगे. इन शो में अगले साल के लिए स्प्रिंग समर कलेक्शन यानी गर्मियों के कपड़े दिखाए जाएंगे. साथ ही युवाओं के पसंदीदा डेनिम पर भी काफी ध्यान दिया गया है. इसके अलावा इको फैशन का भी बोलबाला है. इनमें खादी और सूती के कपड़ों का इस्तेमाल होता है जिन्हें अधिकतर हाथ से बनाया जाता है और जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाते.

तस्वीर: AP

फैशन वीक शुरू होने से पहले ही बर्लिन में तरह तरह के आयोजन शुरू हो गए हैं. युवाओं को आकर्षित करने के लिए पूरे शहर में खास पार्टियों का भी इंतजाम किया गया है. इसके अलावा बर्लिन की मशहूर सड़क श्ट्रासे डेस 17 यूनी में एक विशाल रैम्प लगाया गया है.

ट्राम में कैटवॉक

रैम्प के साथ साथ फैशन वीक के दौरान मॉडल ट्राम में भी कैटवॉक कर रही हैं. 34 मॉडलों को इस अनोखी कैटवॉक के लिए चुना गया है. इनमें जर्मनीज नेक्स्ट टॉप मॉडल से मशहूर हुई मिषाएला शेफर भी शामिल हैं. इन मॉडलों को 45 मिनट के ट्राम के सफर के दौरान कैटवॉक करनी है. यह आम लोगों तक बर्लिन फैशन वीक को पहुंचाने का एक अनोखा तरीका है. हालांकि यहां मॉडलों द्वारा पहनी गई अधिकतर पोशाकों का आम लोग इस्तेमाल नहीं कर सकते. मिषाएला शेफर द्वारा सुनहरे बालों से बनी बिकिनी का इस्तेमाल शायद ही कोई कर सके. लेकिन फैशन वीक के लिए उत्सुकता बढ़ाने में यह काफी सफल हो रहा है.

आईबी/एमजे (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें