1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लिन में विश्व का सबसे बड़ा इलेक्ट्रॉनिक मेला शुरू

३ सितम्बर २०१०

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने बर्लिन में 50वें अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स मेले का उद्घाटन किया. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में दुनिया के महत्वपूर्ण व्यापार मेले में भविष्य का टेलिविजन प्रदर्शित किया जा रहा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस बार बर्लिन में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स मेले में 1400 प्रदर्शक आए हुए हैं जो एक रिकॉर्ड है. गुरुवार को मेले का उद्घाटन करते हुए चांसलर ने कहा कि रिकॉर्ड भागीदारी दिखाती है कि "यहां सही फैसले लिए जाते हैं."

बर्लिन के इस मेले को इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में रुझानों का मेला समझा जाता है जहां नए आविष्कार पेश किए जाते हैं, उनकी लोकप्रियता नापी जाती है और ट्रेंड बनाए जाते हैं. इनमें टेलिविजन और इंटरनेट को जोड़ने का आयाम भी जुड़ गया है.

तस्वीर: IFA 2010

चांसलर मैर्केल ने अपने भाषण में चेतावनी दी कि "तकनीकी नवीनताओं का कानूनी आयाम हम सब अब तक पूरी तरह नहीं देख पा रहे हैं." जर्मनी में गूगल स्ट्रीट व्यू पर चल रही बहस की चर्चा करते हुए चांसलर ने कहा कि बहुत से नागरिकों को अपने बारे में सूचनाओं की सुरक्षा की चिंता है. चांसलर ने पूर देश में ब्रॉड बैंड की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास बढ़ाने पर जोर दिया.

इफा नाम से ज्ञात बर्लिन के इलेक्ट्रॉनिक मेले का सबसे पहली बार 1924 में आयोजन हुआ था. तब से वह दुनिया भर में उपभोक्ता और मनोरंजन इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में सबसे अहम व्यापार मेला माना जाता है. इस साल यहां 60 देशों के प्रदर्शक भाग ले रहे हैं.

मेले के केंद्र में त्रिआयामी टेलिविजन और टेलिविजन तथा इंटरनेट के मेल से बने हाइब्रिड टेलिविजन हैं. शुक्रवार से मेले को आम लोगों के लिए भी खोला जा रहा है. मेला आयोजकों को इस बार लगभग सवा 2 लाख दर्शकों के आने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें