1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लुस्कोनी के खिलाफ बुद्धिजीवी भी

६ फ़रवरी २०११

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी से इस्तीफे की मांग करते हजारों लोगों ने मिलान की सड़कों पर शनिवार को प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व वामपंथी विचारकों और बुद्धिजीवियों ने किया.

तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी पर 17 साल की लड़की रूबी के साथ पैसे देकर सेक्स करने और फिर अपने अधिकारों का दुरुपयोग कर इस हरकत को छुपाने की कोशिश करने का आरोप है. मशहूर लेखक उम्बेर्टो इको और माफिया के खिलाफ लिखने वाले रोबर्टो सोवियानो के अलावा इटली की कुछ बड़ी हस्तियों और बुद्धिजीवियों ने शनिवार को प्रदर्शन कर बर्लुस्कोनी से इस्तीफा देने की मांग की.

रूबीतस्वीर: picture alliance/dpa

प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ मिलान स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंच कर एक बड़ी सभा में तब्दील हो गई. कई यूनियन नेताओं और दूसरे बड़े लोगों ने भी इस सभा को संबोधित किया.

उम्बेर्टो इको ने सभा में मौजूद लोगों से कहा, "हम यहां इटली के सम्मान की रक्षा के लिए आए हैं. हम दुनिया को बताना चाहते हैं कि सारे इटलीवासी एक जैसे नहीं हैं." रोबर्टो सोवियानो ने कहा, " हमारे लोकतंत्र को बंधक बना लिया गया है." सोवियानो ने लोगों से देश की छवि को दागदार होने से बचाने के लिए संघर्ष करने की अपील की.

तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

74 साल के बर्लुस्कोनी ने इस्तीफा मांग को ठुकरा दिया है. उनका कहना है कि देश में जल्दी चुनाव कराने से नुकसान होगा क्योंकि इटली फिलहाल मंदी के संकट से उबरने की कोशिश कर रहा है. बर्लुस्कोनी ने इस बात से भी इंकार किया है कि उन्होंने पैसे देकर सेक्स किया. उन्होंने अभियोजकों पर उन्हें पद से हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

तस्वीर: Picture-Alliance/dpa

बर्लुस्कोनी के 17 साल की सेक्सवर्कर के साथ संबंधों की खबर पिछले महीने सामने आई थी और तभी से वहां के अखबारों में इस पर लगातार खबरें छप रही हैं. बर्लुस्कोनी के आलोचकों ने उन पर पद छोड़ने के लिए दबाव बढ़ा दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें