1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लुस्कोनी ने खर्चे उपहारों पर साढ़े तीन करोड़ यूरो

१० मार्च २०११

इटली के एक अखबार ने लिखा है कि बर्लुस्कोनी ने 2010 में उपहारों पर और अपने नवाबी शौक पर 3.4 करोड़ यूरो यानी दो अरब रुपयों से ज्यादा का खर्चा किया है.

रंगीन मिजाज के बर्लुस्कोनीतस्वीर: picture alliance/dpa

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी को अपने रंगीन मिजाज के लिए जाना जाता है. बर्लुस्कोनी का नाम राजनीति से ज्यादा किसी न किसी अजीबोगरीब स्कैंडल में मिलता है. अब एक अखबार ने उनके खर्चों का व्याख्यान किया है. 74 वर्षीय बर्लुस्कोनी अरबपति हैं और गहनों को खरीदने का ही नहीं, उन्हें उपहार देने का भी शौक है. अखबार में लिखा है कि उनकी बैंक स्टेटमेंट से पता चलता है कि उन्होंने गहनों पर 65,000 यूरो यानी चालीस लाख रूपए खर्चे. इसके अलावा उन्होंने केवल टाईयों पर ही एक लाख बीस हजार यूरो यानी 75 लाख रूपए खर्च कर दिए हैं. एंटीक यानी पुरानी कलात्मक चीजें बेचने वाली दुकानों पर उनका खर्चा रहा 650,000 यूरो यानी चार करोड़ रूपए.

तस्वीर: picture alliance/dpa

बर्लुस्कोनी पर एक नाबालिग वेश्या से संबंध रखने के मामले में जांच चल रही है. इसी सिलसिले में उनके बैंक अकाउंट की भी पड़ताल की गई. तभी ये नतीजे सामने आए. बर्लुस्कोनी का कई महिलायों से नाम जुड़ा है. अब उनके खातों से पता चला है कि उन्होंने 14 महिलायों को कुल 562,000 यूरो यानी साढ़े तीन करोड़ रूपए के तोहफे दिए. अपनी सेक्रेटरी की शादी पर भी उन्होंने 40,000 यूरो यानी 25 लाख रूपए का तोहफा दिया. नवाबी शौक रखने वाले बर्लुस्कोनी ने उत्तरी इटली में एक किला भी किराए पर लिया हुआ है. इस किला का सालाना किराया 675,000 यूरो यानी चार करोड़ रुपयों से ज्यादा है. इसके अलावा, कैरिबियाई सागर के एंटीगुआ में उनका एक घर है जहां 90 लाख यूरो यानी साढ़े पांच करोड़ रूपए का बिजली का बिल चुकाते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एम जी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें