1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लूस्कोनी नकारा, करजई कमजोर और सारकोजी तानाशाह

२९ नवम्बर २०१०

आम तौर पर राजनयिकों को संतुलित बयानों और मीठे शब्दों के इस्तेमाल के लिए जाना जाता है लेकिन विकीलीक्स के खुलासे से साफ होता है कि टीवी कैमरों से दूर दुनिया भर के नेताओं के खिलाफ उनकी निजी राय क्या है.

बर्लुस्कोनी की खिंचाईतस्वीर: AP

विकीलीक्स की ओर से जारी संदेश अमेरिका के मित्र और विरोधी देशों के नेताओं के खिलाफ कुछ ऐसी बातों को सामने लाते हैं जिन्हें अमेरिका छिपाना चाहता रहा है. शायद इसलिए कि उसे शर्मिंदगी का बोझ न उठाना पड़े लेकिन मामला छिप नहीं पाया. विकीलीक्स के दस्तावेज सामने आने के बाद गार्डियन, न्यू यॉर्क टाइम्स और डेयर श्पीगल ने ऐसा ब्योरा छाप दिया है जिससे अमेरिकी राजनयिकों की निगाहें शर्म से झुकती दिख रही हैं.

विकीलीक्स का खुलासातस्वीर: Wikileaks

आइए एक नजर डालते हैं दुनिया के अहम नेताओं के बारे में राजनयिकों की राय क्या है.

इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनीः

अमेरिका के एक वरिष्ठ राजनयिक के मुताबिक आधुनिक यूरोप के नेता के रूप में सिल्वियो बर्लूस्कोनी लक्ष्यहीन, प्रभावहीन और नकारे हैं. एक अन्य संदेश में उन्हें राजनीतिक और शारीरिक रूप से कमजोर बताया गया है क्योंकि देर रात तक पार्टियों में व्यस्त रहने के चलते वह थके हुए रहते हैं.

अफगान राष्ट्रपति हामिद करजईः

हामिद करजई को अमेरिकी राजनयिक बेहद कमजोर नेता मानते हैं जो आसानी से साजिशों की कहानियों पर विश्वास कर लेते हैं. हामिद करजई और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं.

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केलः

एक दस्तावेज में उन्हें जोखिम लेने से पीछे हटने वाली महिला कहा गया है. इसके मुताबिक मैर्केल के पास नई सोच और विचारों की कमी है. जर्मनी के विदेश मंत्री गीडो वेस्टरवेले वैसे तो उत्साही व्यक्तित्व के धनी हैं लेकिन विदेश नीति के मामले में उनका हाथ तंग बताया गया है.

रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेवः

अमेरिकी राजनयिकों का मानना है कि राष्ट्राध्यक्ष होने के बावजूद राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव प्रधानमंत्री व्लादीमीर पुतिन के पिछलग्गू हैं.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति निकोला सारकोजीः

अमेरिकी दूतावास का कहना है कि निकोला सारकोजी बहुत जल्दी बातों का बुरा मान जाते हैं और उनके काम करने का तरीका तानाशाह जैसा है. कई मौकों पर वह अपनी टीम को झिड़क भी चुके हैं.

लीबिया के नेता मुअम्मर गद्दाफीः

विकीलीक्स की ओर से जारी दस्तावेजों के मुताबिक मुअम्मर गद्दाफी बहुत कम लोगों पर विश्वास करते हैं और यूक्रेन की एक खूबसूरत भरी बदन वाली नर्स के बिना कहीं नहीं जाते. गद्दाफी को समुद्र के ऊपर उड़ान भरने और इमारतों में ऊंची मंजिलों पर रहने में डर भी लगता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें