1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बलात्कार की शिकार बनती अमेरिकी महिलाएं

१५ दिसम्बर २०११

एशिया और अफ्रीका के कई देशों को महिलाओं के लिए असुरक्षित माना जाता है. लेकिन दुनिया के की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था अमेरिका में भी हालात बहुत अच्छे नहीं हैं. देश में बढ़ रहे हैं बलात्कार के मामले.

तस्वीर: DW/fotolia

अमेरिका के रोग नियंत्रण केंद्र 'सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' की नई रिपोर्ट के अनुसार हर पांच में से एक महिला ने बलात्कार का सामना किया है. रिपोर्ट में लिखा है कि अधिकतर मामले घरेलू हिंसा से जुड़े हैं. इस चौंका देने वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि आधी से ज्यादा महिलाओं पर उनके पति, बॉयफ्रेंड या पूर्व पति ने बलात्कार किया या करने की कोशिश की है. 40 प्रतिशत से अधिक महिलाओं ने कहा कि उन पर बलात्कार करने वाले या करने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को वह पहले से जानती थीं.

इस रिपोर्ट के लिए 2010 में फोन द्वारा 10,000 से अधिक महिलाओं से संपर्क किया गया. इस मामले में पहली बार इस तरह का सर्वेक्षण किया गया है.

इन 10,000 महिलाओं में से 18.3 प्रतिशत ने कहा कि "जीवन में उन्हें बलात्कार का सामना करना पड़ा है." इनमें से करीब 25 प्रतिशत महिलाओं को पति या बॉयफ्रेंड के हाथों हिंसा का भी सामना करना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में पिछले साल कुल 13 लाख महिलाओं का बलात्कार हुआ. जबकि न्याय विभाग के अनुसार यह संख्या दो लाख से भी कम है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिका के 'रेप, एब्यूज एंड इन्सेस्ट नेशनल नेटवर्क' के अध्यक्ष स्कॉट बेर्कोवित्स ने इस बारे में समाचार एजेंसी एएफपी से कहा, "हमें इसे और ध्यान से देखने की जरूरत है. लेकिन कुल मिला कर यह रिपोर्ट वही दिखाती है जो हम इतने सालों से देखते आए हैं - कि अमेरिका में कोई भी परिवार हिंसा से अछूता नहीं है."

अमेरिका की स्वास्थ्य मंत्री कैथलीन सेबेलियास ने इस बारे में कहा, "यह एक ऐतिहासिक रिपोर्ट है और यह साफ साफ दिखाती है कि हिंसा के इन मामलों का लाखों अमेरिकियों की जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है." एक बयान में उन्होंने कहा कि ऐसी रिपोर्ट राष्ट्रपति बराक ओबामा को घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न के खिलाफ नई नीतियां बनाने में मददगार साबित होगी.

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका में पांच प्रतिशत पुरुषों के साथ बलात्कार हो चुका है. 7,400 पुरुषों में से करीब 28 प्रतिशत ने कहा कि उनका दस साल की उम्र से पहले बलात्कार हुआ और इन मामलों का लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार "कई मामलों में लोगों को अस्पताल ले जाना पड़ता है और इसके परिणामस्वरूप बीमारियां या मौत भी हो जाती है."

रिपोर्ट: एएफपी/ ईशा भाटिया

संपादन: मानसी गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें