दुनिया भर में चल रहे 'मीट टू' कैंपेन ने महिलाओं को आवाज उठाने की हिम्मत तो दी है, लेकिन न्याय का रास्ता बेहद मुश्किल है. चीन में एक महिला जब अपने साथ हुए बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाने गई, तो पुलिस ने उसी से बदसुलूकी की.
विज्ञापन
चीन के किनडाओ शहर में पढ़ने वाली रिनी रेन ने कुछ हफ्ते पहले रेप की शिकायत दर्ज कराई. उन्हें लगा कि उनकी पीड़ा को यूनिवर्सिटी और पुलिस प्रशासन समझेगा, लेकिन कार्रवाई के नाम पर लीपापोती होती देख वह निराश हो गईं. यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम के अधिकारी चाहते हैं कि वह कैंपस में नहीं, बल्कि बाहर बने होटल में रहें. अपने साथ ऐसा व्यवहार होता देख रेन को यूनिवर्सिटी के खिलाफ केस करना पड़ा.
रेन ने इससे पहले पुलिस थाने के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया था जो अपने किस्म का पहला मामला था. दरअसल, रेन ने पाया कि रेप की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है और उनके केस को कमजोर किया जा रहा है.
उनका आरोप है कि पुलिस बार-बार कोशिश कर रही थी कि जिस छात्र पर उन्होंने रेप का इल्जाम लगाया है, उस पर केस फाइल न हो. आरोप है कि पुलिस ने ना तो मेडिकल जांच की और ना ही सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग को कब्जे में लिया, जो उनके केस को मजबूत बनाता. यूनिवर्सिटी के अधिकारियों का कहना है कि वे कैमरे के पासवर्ड भूल गए थे जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई बंद कर दी.
हार्वे वाइनस्टीन पर आरोप लगाने वाली महिलाएं
न्यूयॉर्क की अदालत ने हॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर हार्वे वाइनस्टीन को 23 साल जेल की सजा सुनाई. वाइनस्टीन पर बलात्कार और यौन हमलों के दोष सिद्ध हुए. मीटू आंदोलन शुरू ही वाइनस्टीन से हुआ.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Rousseau
ग्वेनेथ पाल्ट्रोव
एमा फिल्म की कास्टिंग के दौरान वाइनस्टीन ने ग्वेनेथ पाल्ट्रोव को मुलाकात के लिए बुलाया. ऑस्कर विजेता अभिनेत्री पाल्ट्रोव के मुताबिक मुलाकात के दौरान वाइनस्टीन ने उन पर हाथ रखा और कहा, "मसाज के लिए बेडरूम में जाना" चाहिए. पाल्ट्रोव के मुताबिक उस वक्त, "मैं बच्ची थी और मैं स्तब्ध रह गयी."
तस्वीर: Getty Images/F. Harrison
एंजेलिना जोली
न्यू यॉर्क टाइम्स से बातचीत में एंजेलिना जोली ने कहा, "जवानी के दिनों में हार्वे वाइनस्टीन के साथ मेरा अनुभव बुरा रहा और उसका नतीजा यह निकला कि मैंने उनके साथ आगे कभी काम न करने का फैसला किया. मैंने औरों को भी आगाह किया."
तस्वीर: Getty Images/J. Merritt
केट बेकिंस्ले
केट बेकिंस्ले का आरोप है कि वाइनस्टीन ने एक फिल्म के बहाने उन्हें होटल के कमरे में बुलाया और फिर उनके सामने अपना गाउन खोल दिया.
तस्वीर: AP
हीथर ग्रैहम
हीथर ग्रैहम को हार्वे वाइनस्टीन ने अपने दफ्तर में बुलाया और कहा, "जब मैं दूसरे शहर में होता हूं तो मैं किसी भी दूसरी महिला के साथ सो सकता हूं. मेरी पत्नी को इससे कोई परेशानी नहीं हैं." उनके यह शब्द सुनकर हीथर ग्रैहम असहज हो गयीं और वहां से निकल गयीं.
तस्वीर: AP
एश्ले जूड
एश्ले जूड के मुताबिक 20 साल पहले वाइनश्टीन ने उन्हें नाश्ते पर मुलाकात के लिए बुलाया. और बहाने के जरिये होटल के कमरे तक ले गये. और फिर उनसे जबरदस्ती करने की कोशिश की.
तस्वीर: Getty Images/V.Gurgah
कारा डेलेविग्ने
एक्ट्रेस और मॉडल कारा डेलेविग्ने ने ट्विटर पर कहा, "मीटिंग के बाद उन्होंने मुझे बात करने के लिए रोका. बाकी सब जा चुके थे. जब हम ही दोनों बचे तो उन्होंने कहा कि उनके साथ कितनी अभिनेत्रियां सोयी हैं और उन्होंने उनका करियर कैसे बनाया."
तस्वीर: Wilson/Getty Images
लेया सेडॉ
फ्रांसीसी अभिनेत्री लेया सेडॉ ने ब्रिटिश अखबार द गार्डियन में लिखा, "हम सोफे में बैठकर बात कर रहे थे, तभी वह मेरे ऊपर झपट गये और किस करने की कोशिश करने लगे. मुझे बहुत जोर लगाकर उन्हें रोकना पड़ा. और मैं कमरे से निकल गयी."
तस्वीर: Tsuji/Getty Images
एशिया अर्जेंटो
इटैलियन अभिनेत्री और डायरेक्टर वाइनस्टीन की कंपनी के साथ काम कर रही थी. एशिया के मुताबिक, काम के दौरान वाइनश्टाइन ने उनसे बलात्कार किया.
तस्वीर: picture alliance / landov
कई और मामले
सोफी डिक्स, रोजाना आरक्वेट, मीरा सोरविनो, जोए ब्रोक, आम्ब्रा बेटिलाना, रोमोला गैराई, कैथरीन कैंडल, रोज मैकगवन, एमा डे काउंस, लॉरेन सिवान, डॉन डनिंग, लिजा कैम्बेल और टॉमी ऐन रॉबर्ट्स समेत कई और महिलाओं ने भी वाइनस्टीन पर बलात्कार या बलात्कार की कोशिश के आरोप लगाये हैं.
इन सबसे निराश होकर रेन ने यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों को संबोधित कर समर्थन जुटाना शुरू किया और बीजिंग जाकर कानून विशेषज्ञों से सलाह ली. यह यूनिवर्सिटी प्रशासन को नागवार गुजरा और कथित तौर पर चुप कराने की कोशिश की. रेन और उनके माता-पिता का आरोप है कि पिछले महीने किनडाओ में जब अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हुआ, तो उन्हें होटल के अंदर ही हिरासत में ले लिया गया.
रेन की इस लड़ाई ने चीन में 'मी टू' कैंपेन के नए रास्ते खोल दिए हैं. पिछले हफ्ते करीब 2 दर्जन महिलाएं सामने आईं और अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाया. सीसीटीवी चैनल में काम करने वाली इंटर्न ने मशहूर होस्ट झू जुन पर गलत तरीके से छूने का इल्जाम लगाया. पीड़िता का कहना था कि पुलिस ने उन्हें जुन के खिलाफ केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया क्योंकि वह पॉपुलर शो स्प्रिंग फेस्टिवल गाला के होस्ट हैं और आम लोगों पर उनका पॉजीटिव असर है. एक अन्य पीड़िता ने हाईनन एयरलाइंस के ट्रेनी पायलट पर रेप की कोशिश का आरोप लगाया और पुलिस के निराशाजनक रवैये की जानकारी दी.
चीन की सरकार ने किसी अशांति से बचने के लिए सोशल मीडिया की बहस पर सेंसरशिप लगा दी है. हालांकि रेन और उनके जैसी अन्य महिलाओं की कहानियों ने यह बहस तेज कर दी है कि अगर कोई महिला यौन उत्पीड़न की शिकायत करना चाहे, तो उसके साथ कैसे बर्ताव और भेदभाव किया जाता है. पत्रकार सोफिया हुआंग कहती हैं कि चीन में रेप पीड़िता को सिर्फ आरोपी से ही नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम के साथ संघर्ष करना पड़ता है.
रेन का केस चीन के लिए बड़ा उदाहरण है. वहां की अदालतें सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के अधीन आती है. कानून विशेषज्ञ लु शिआओकान के मुताबिक, ''चीन में सरकार या सरकारी मशीनरी के खिलाफ केस जीतने के उदाहरण बेहद कम मिलेंगे. अगर रेन मुकदमा जीत जाती हैं तो यह आने वाले मामलों के लिए मजबूत उदाहरण बनेगा.''
वीसी/आईबी (डीपीए)
इन महिलाओं के साथ ट्रंप ने किया 'यौन दुर्व्यवहार'
इन महिलाओं के साथ ट्रंप ने किया 'यौन दुर्व्यवहार'
डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के सबसे विवादित राष्ट्रपतियों में से एक माने जाते हैं. एक दर्जन से ज्यादा महिलाओं ने उन पर यौन दुर्व्यवहार और बदतमीजी के आरोप लगाए हैं. हालांकि ट्रंप इससे इनकार करते हैं. मिलते हैं इन्हीं महिलाओं से.
तस्वीर: picture-alliance/S. Moskowitz
जेसिका लीड्स
न्यूयॉर्क टाइम्स की वेबसाइट पर अक्टूबर 2016 में प्रकाशित एक वीडियो में जेसिका लीड्स ने बताया कि 1980 के आसपास की बात है जब वह फ्लाइट से न्यूयॉर्क आ रही थीं. उस वक्त 38 साल की इस बिजनेसवूमेन को फ्लाइट पर ट्रंप मिले. लीड्स का कहना है कि ट्रंप ने उनके स्तनों को पकड़ा और उनकी स्कर्ट पर अपना हाथ रखने की कोशिश की.
तस्वीर: Getty Images/M. Schipper
रेचेल क्रूक्स
अक्टूबर 2016 में न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में रेचेल क्रूक्स ने बताया कि वह ट्रंप टावर में एक रियल एस्टेट कंपनी में रिसेप्शनिस्ट थीं. वह बताती हैं कि ट्रंप ने 2005 में "मुझे सीधे होठों पर किस किया". रेचेल के मुताबिक यह घटना 2005 की है और उस वक्त उनकी उम्र 22 साल थी.
तस्वीर: Getty Images/M. Schipper
सैमंथा होलवे
सैमंथा 2006 की मिस नॉ़र्थ कैरोलाइना है और वह मिस यूएसए सौंदर्य प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने एनबीसी के "टुडे" कार्यक्रम को बताया कि 2006 में ट्रंप सौंदर्य प्रतियोगिता के ड्रेसिंग रूम में आये और उस वक्त प्रतियोगी नग्न और बाथरोब्स में थीं. होलवे ने सीएनएन को बताया कि ट्रंप ने हर किसी को ऊपर से नीचे तक परखा. "हमें ऐसे देखा गया जैसे हम मांस का लोथड़ा हैं, कोई भोग विलास की चीज हैं."
तस्वीर: Getty Images/M. Schipper
समर जेरवोस
जेरवोस 2006 में ट्रंप के रियलिटी शो "द अप्रेंटिस" की एक कंटेस्टेंट रही हैं. उन्होंने बताया कि 2007 में एक नौकरी के बारे में बात करने के लिए वह ट्रंप से मिलीं तो ट्रंप ने उन्हें अपने साथ बिस्तर पर लिटाने की कोशिश की. जेरवोस कहती हैं कि उन्होंने सिर्फ ट्रंप के साथ बैठना मंजूर किया. "उन्होंने मेरा कंधा पकड़ा और मुझे आक्रामक तरीके से चूमने लगे. उन्होंने अपना हाथ मेरे सीने पर रखा."
तस्वीर: Reuters/M. Blake
क्रिस्टीन एंडरसन
वॉशिंगटन पोस्ट की वेबसाइट पर प्रकाशित एक वीडियो में क्रिस्टीन एंडरसन ने ट्रंप पर आरोप लगाया कि 1990 के दशक में न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में ट्रंप ने अपना हाथ उनकी स्कर्ट में डाला. एक वीडियो इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "उन्होंने अंडरवियर में से मेरी योनि को छुआ था."
तस्वीर: picture-alliance/S. Moskowitz
लीसा बोयने
"16 महिलाएं और डॉनल्ड ट्रंप" नाम की शॉर्ट फिल्म में लीसा बोयने ने कहा कि वह 1990 के दशक में एक पार्टी में ट्रंप से मिलीं. यह पार्टी न्यूयॉर्क में ट्रंप ने ही दी थी. बोयने के मुताबिक ट्रंप ने अपनी टेबल को कास्टिंग काउच की तरह इस्तेमाल किया. उन्होंने मॉडल बनने आयी महिलाओं से टेबल पर चलने को कहा. उनकी ड्रेसेज के अंदर देखा और फिर जो देखा उस पर चर्चा भी की.
तस्वीर: picture alliance/dpa/F. May
जेसिका ड्राक
वयस्क फिल्मों में काम करने वाली जेसिका ड्राक ने अक्टूबर 2016 में लॉस एंजेलेस में एक प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 11 साल पहले उन्हें ट्रंप ने अपने साथ सेक्स करने के लिए मजबूर किया. ट्रंप के प्रचार टीम ने इन आरोपों को पूरी तरह से झूठ बताया था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Nelson
जिल हार्थ
ट्रंप ब्यूटी पेजेंट की बिजनेस एसोसिएट रही जिल हार्थ ने 1997 में ट्रंप के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के लिए 12.5 करोड़ डॉलर के हर्जाने का मुकदमा किया. उनका आरोप था कि 24 जनवरी 1993 को ट्रंप उन्हें फ्लोरिडा के अपने इस्टेट मारा लागो में बेडरूम में ले गये और अनांछित यौन हरकतें कीं. ट्रंप ने इन आरोपों से इंकार किया. 1997 में ये मुकदमा बंद कर दिया गया.
तस्वीर: Getty Images for New York Weddings/L. Busacca
कैथी हेलर
कैथी हेलर का कहना है कि 1997 में ट्रंप ने मारा लागो में एक कार्यक्रम में उन्हें चूमने की कोशिश की. इस कार्यक्रम में हेलर, उनके पति, तीन बच्चे और सास ससुर भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि जब ट्रंप से उनका परिचय कराया गया तो "उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा, मुझे खींच लिया और मेरे होठों की तरफ लपके." तभी हेलर ने मुंह फेर लिया और ट्रंप ने उनके मुंह के पास किस किया.
तस्वीर: Getty Images/J. Raedle
निनी लाकसोनन
मिस फिनलैंड रही लाकसोनन ने कहा कि जब वह 2006 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रही थीं तो ट्रंप ने उनके साथ छेड़खानी की. वह कहती हैं कि ट्रंप ने उन्हें पीछे से पकड़ा. उनके मुताबिक, "उन्होंने मेरे कूल्हों को पकड़ लिया था. मुझे नहीं लगता कि यह किसी ने देखा होगा. लेकिन एक पल के लिए मैं घबरा गई और मैंने सोचा कि यह क्या हो रहा है."
तस्वीर: picture-alliance/dpa/S. Haavisto
मिंडी मैकगिलिवरे
अक्टूबर 2016 में ही मिंडी मैकगिलिवरे ने पाम बीच पोस्ट को बताया कि 24 जनवरी 2003 की बात है. उस वक्त वह मारा लागो में हुए कार्यक्रम में 23 साल की फोटोग्राफर असिस्टेंट के तौर पर मौजूद थीं. वह भी ट्रंप पर अपने कूल्हे पकड़ने का आरोप लगाती हैं.
तस्वीर: Imago/Zumapress
नताशा स्टोयनोफ
पेशे से रिपोर्टर स्टोयनोफ ने अपना अनुभव लिखते हुए बताया कि दिसंबर 2005 में मारा लोगो में ट्रंप ने उनकी अनुमति के बिना उन्हें चूमा. वह "पीपल्स" पत्रिका के लिए उस वक्त ट्रंप और उनकी तीसरी पत्नी मेलानिया पर एक लेख पर काम कर रही थीं. स्टोयनोफ लिखती है, "वह मुझे दीवार की तरफ धकेले जा रहे थे और अपनी जीभ को मेरे गले की तरफ पुश कर रहे थे."
तस्वीर: Imago/Zumapress
टेंपल टागार्ट
टेंपल टागार्ट मिस ऊटा रह चुकी हैं. उन्होंने बताया कि जब 1997 में वह मिस यूएसए प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही थीं तो ट्रंप ने दो बार उनके होठों को चूमा. उस वक्त वह 21 साल की थीं. वह बताती हैं, "उनकी इस हरकत से मैं इतना घबरा गयी कि मैंने विमान का टिकट खरीदा और वापस आ गयी और किसी को इस बारे में नहीं बताया." टागार्ट ने अक्टूबर 2016 में अपने वकील के साथ प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही.
तस्वीर: Getty Images/M. Coppola
कारेना वर्जीनिया
योग सिखाने वाली कारेना वर्जीनिया ने अक्टूबर 2016 में बताया कि ट्रंप ने 1998 में यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के बाहर उन्हें एप्रोच करने की कोशिश की. उस वक्त वर्जीनिया की उम्र 27 साल थी. उनका आरोप है कि ट्रंप ने उनकी टांगों पर टिप्पणी की और इससे पहले कि वह अपनी कार में सवार होकर वहां से निकलतीं, इससे पहले ही ट्रंप ने उनके सीने को छूआ.