1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बलूचिस्तान में गड़बड़ी करता है भारतः मुशर्रफ

२८ मई २०११

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अमेरिका और पश्चिमी दुनिया पर भारत की तरफदारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि भारत पाकिस्तान में बलूच विद्रोहियों की मदद करता है.

भारत पर आरोपतस्वीर: AP

ब्रिटेन में निर्वासित जिंदगी बिता रहे मुशर्रफ से जब पूछा गया कि क्या एबटाबाद में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के इतने दिन तक छिपे रहने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है तो असहज दिखे मुशर्रफ भारत पर आरोप लगाने लगे. उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के बलूच उग्रवादियों की मदद कर रहा है.

बलूचिस्तान का नक्शा

बीबीसी के साथ इंटरव्यू में मुशर्रफ ने कहा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों और भारत के प्रति संवेदनशील है. उन्होंने इस बातचीत में बलूचिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा, "क्या आपको पता है कि हाल के दिनों में हमने हथियारों से भरे पांच ट्रक पकड़े हैं. यह सिर्फ दो महीने पहले की ही बात है. इनमें एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलें, रॉकेट लॉन्चर और मोर्टार थे. तो फिर ये पांच ट्रक कहां से आए. किसने दिए. अमेरिकी या अफगान सरकार ने. जी नहीं. भारत ने दिए. और हमें इस बारे में पता है."

नौ साल तक पाकिस्तान पर राज करने वाले जनरल मुशर्रफ ने कहा कि पश्चिमी दुनिया में यह डर है कि बिन लादेन को पाकिस्तान में मदद दी जा रही थी. लेकिन उन्होंने दावा किया, "मैं यह कभी सोच भी नहीं सकता कि खुफिया एजेंसी मुझे बताए बिना कुछ कर रही थी. तो रणनीतिक स्तर पर इसमें किसी तरह की भागीदारी नहीं थी."

मुशर्रफ ने जोर देकर कहा कि जब वह सत्ता में थे तो उन्हें नहीं पता था कि बिन लादेन एबटाबाद में छिपा है. उन्होंने कहा, "यह साबित करना मुश्किल है लेकिन हम इसमें शामिल नहीं थे. हम इसे लापरवाही कह सकते हैं. हम इसे निकम्मापन या फिर नाकामी, कुछ भी कह सकते हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें