1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बल्ला चलाते हुए गाना गाते हैं सहवाग

६ मई २०११

गेंदबाजों की सुर ताल बिगाड़ देने वाले दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग बैटिंग करते हुए सचमुच गाना भी गाते हैं. दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाज का कहना है कि उन्हें बल्लेबाजी करते हुए गाना गाना बहुत पसंद है.

तस्वीर: AP

गुरुवार को जब वीरू अपना तूफानी शतक बना रहे थे, तो साथ में गाना भी गुनगुना रहे थे. आईपीएल 4 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ सिर्फ 56 गेदों में 119 रन बनाने वाले सहवाग ने मैच के बाद बताया कि वह हमेशा गाना गाते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे याद नहीं है कि मैं कौन सा गीत गुनगुना रहा था लेकिन जब गेंद बाउंड्री के बाहर जाती थी और म्यूजिक ऊंचा होता था, तो मैं भी सुर में सुर मिला लेता था."

सहवाग ने कहा, "शायद में गा रहा था, दिल्ली वन, दम दम दिल्ली."

आईपीएल 4 में बेहद खराब प्रदर्शन करने वाली दिल्ली की टीम को अब बचे हुए सारे मैच जीतने हैं, तभी उसके आगे का रास्ता खुलेगा लेकिन कप्तान सहवाग को इससे कोई तनाव नहीं है. उनका कहना है, "हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है. हमारे पास खोने को कुछ नहीं है और लोगों को उम्मीद है कि दिल्ली सेमीफाइनल में पहुंचेगा. जब आपके ऊपर जीत की कोई बाधा नहीं होती, तो आप खुल कर खेलते हैं. पिछले साल डेक्कन चार्जर्स ने लगातार पांच मैच जीते थे, इस साल दिल्ली जीत सकता है."

तस्वीर: AP

ट्वेन्टी 20 में अपने पहले शतक को वीरू ने अपनी सर्वश्रेष्ठ पारियों में गिना. दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान का कहना है, "मैं ट्वेन्टी 20 में कभी भी शतक तक नहीं पहुंचा था. मुझे लगता है कि यह मेरी सर्वश्रेष्ठ पारियों में है. मैंने खुद पर संयम बनाए रखा और शुरू के गेंदबाजों की अच्छी बॉलिंग के बाद तीसरे और चौथे गेंदबाजों का इंतजार किया."

डेक्कन चार्जर्स के 175 रन के जवाब में दिल्ली की टीम ने 19 ओवर में ही 179 रन बना लिए और मैच चार विकेट से जीत लिया. सहवाग ने अपनी आतिशी पारी में 13 चौके और छह छक्के लगाए. वीरू ने 119 रन बनाए और सिर्फ अपने बल बूते पर मैच जिता दिया. दूसरे नंबर पर जेम्स होप्स रहे, जिन्होंने 17 रन बनाए.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें