1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बवाल के बाद ऑस्कर फर्नांडीस ने मांगी माफी

कुलदीप कुमार, नई दिल्ली२४ सितम्बर २००८

नोएडा में इटली की एक कंपनी के मुखिया की पीट पीटकर हत्या के मामले में श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नांडीस ने माफी मांगी है. नौकरी से निकाले गए लोगों की कार्रवाई के बाद फर्नांडीस ने कंपनी प्रबंधन को आड़े हाथों लिया था.

फर्नांडीस ने कहा, माफी से बंद करना चाहते हैं विवादतस्वीर: AP

देश की राजधानी से सटे ग्रेटर नोएडा में इटली की एक कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) की कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पीट पीटकर हत्या किए जाने की घटना से भारतीय उद्योग जगत तो स्तब्ध है ही, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना से भारत की छवि पर खासा बुरा असर पड़ रहा है. इससे चिंतित होकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने न्यूयॉर्क से फोन करके निर्देश दिया कि एक उच्चस्तरीय बैठक बुला कर सुनिश्चित किया जाए कि स्थिति और न बिगड़े.

बुधवार को नई दिल्ली में विदेशमंत्री प्रणब मुखर्जी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल और श्रम मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस ने भाग लिया. इसी बीच फर्नांडिस ने अपने उस बयान पर सफाई दी जिसमें उन्होंने कहा था कि इटली की कंपनी ग्राजिआनो के सीईओ ललित चौधरी के हत्या मालिकों और प्रबंधकों के लिए चेतावनी हैं कि उन्हें मजदूरों के साथ मानवीय ढंग से पेश आना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा था कि यह घटना श्रमिकों में पनप रहे आक्रोश की अभिव्यक्ति हैं.

उद्योग जगत में ऑस्कर के बयान पर हुई तीखी प्रतिक्रियातस्वीर: AP

फर्नांडिस के बयान पर इन्फोसिस के सह अध्यक्ष नंदन निलेकनी समेत उद्योग जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने निराशा चिंता जतायी थी क्योंकि बयान से ऐसा लगता था मानों श्रम मंत्री हिंसा का औचित्य सिद्ध कर रहे हों. बुधवार को ऑस्कर फर्नांडिस ने अपनी सफाई में कहा कि वह कभी भी हिंसा का समर्थन नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने उन्हें ग़लत ढंग से समझा हैं तो वह गहराई से क्षमायाचना करते हैं.

फर्नांडिस की सफाई अपनी जगह हैं लेकिन इसमें भी कोई शक नहीं कि विदेशी कंपनियों के भारत में निवेश करने के उत्साह पर ऐसी घटनाएं ठंडा पानी तो डालती ही हैं. भारत अमेरिका कारोबार परिषद के अध्यक्ष रौन सोमर्स का कहना हैं कि ग्रेटर नॉएडा में सीईओ की हत्या हो या गिरजाघरों पर हमले, इनसे विदेशी कंपनियों को भारत के प्रति आकृष्ट करने में कोई मदद नहीं मिलती. उन्होंने इस सन्दर्भ में सिंगूर का उल्लेख भी किया.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें