1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बसों और ट्रेनों से जर्मनी पहुंचे अवैध आप्रवासी

२८ जनवरी २०१९

2018 में जर्मन पुलिस ने हजारों लोगों को देश में अवैध रूप से घुसने के आरोप में पकड़ा. सबसे ज्यादा लोग ऑस्ट्रिया बॉर्डर से दाखिल हुए.

Fernbusse
तस्वीर: picture-alliance/dpa/A. Dedert

जर्मन अखबार राइनिषे पोस्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि 2018 में पुलिस को 8,000 ऐसे लोग मिले, जिन्होंने बस के जरिए जर्मनी में प्रवेश किया. 6,000 लोगों ने अवैध तरीके से जर्मनी दाखिल होने के लिए रेल का सहारा लिया. गैरकानूनी रूप से जर्मनी पहुंचने वालों में अधिकतर लोग अफगानिस्तान, नाइजीरिया, इराक, सीरिया और तुर्की के थे.

करीब 6,000 लोग ऑस्ट्रिया से होते हुए रेल या बसों से जर्मनी पहुंचे. इसके बाद फ्रांस और स्विट्जरलैंड के बॉर्डर से सबसे ज्यादा अवैध आप्रवासी जर्मनी आए.

पुलिस ने सिर्फ उन लोगों पर कार्रवाई की, जो अवैध रूप से ऑस्ट्रियाई-जर्मन सीमा से घुसने कि कोशिश कर रहे थे.

लेकिन अब बसों में पासपोर्ट की जांच करना और मुश्किल होने वाला है. यूरोपीय न्यायालय कह चुका है कि जर्मनी की शेंगेन क्षेत्र की सदस्यता के कारण बस कंपनियों को यात्रियों के पासपोर्ट जांचने का अधिकार नहीं है.

वहीं जर्मनी का एक नियामक कहता है कि बॉर्डर पार करने से पहले बस कंपनियों को मुसाफिरों का पासपोर्ट और रेजिडेंट परमिट चेक करना होगा. एक जर्मन और स्पेनिश बस ने इस नियम की अनदेखी की है. जर्मनी की संघीय प्रशासनिक अदालत को अभी इस पर अपनी राय देनी है.

रिपोर्ट: अलेक्जेंडर पियर्सन/एनआर

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें