1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बस्तियों के निर्माण पर इस्राएल की आलोचना

२८ सितम्बर २०१०

फलस्तीनी क्षेत्र में यहूदी बस्तियों के निर्माण पर रोक खत्म किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका फ़्रांस और ब्रिटेन ने निराशा व्यक्त की है. मध्यपूर्व शांति वार्ता को बचाने के लिए अमेरिकी दूत मिचेल इस्राएल पहुंचे.

फिर यहूदी बस्तियों का निर्माणतस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पीजे क्राउली ने कहा है कि निर्माण पर रोक खत्म करने के इस्राएली निर्णय से एक दुविधा की स्थिति पैदा हो गई है, जिसे सुलझाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों पक्षों के बीच सीधी बातचीत की कोई योजना नहीं है. क्राउली ने बताया कि अमेरिकी विशेष दूत जॉर्ज मिचेल सोमवार शाम को मध्यपूर्व के लिए रवाना हो चुके हैं और वह बुधवार और गुरुवार को इस्राएली व फलस्तीनी प्रतिनिधियों से बातचीत करेंगे. क्राउली ने कहा कि बस्तियों के निर्माण के विरोध के अमेरिकी रुख में कोई बदलाव नहीं आया है.

पेरिस में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बातचीत के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने कहा कि अब्बास व नेतान्याहू ने अक्टूबर के अंत से पहले शांति वार्ता के लिए उनका आमंत्रण स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि इस बातचीत में मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक की भागीदारी के लिए भी पेशकश की जा रही है. बस्तियों के निर्माण के सिलसिले में उन्होंने कहा कि इन्हें बंद करना पड़ेगा.

अब्बास के साथ सारकोजीतस्वीर: AP

बस्तियों के निर्माण पर रोक खत्म किए जाने के बाद भी उग्र यहूदी बाशिंदों की ओर से कोई खास गतिविधि नहीं दिखाई दी है. प्राप्त समाचारों के अनुसार तीन स्थानों में मिट्टी हटाने की मशीनें काम कर रही थी. माना जा रहा है कि एक यहूदी त्योहार की वजह से निर्माण की शुरुआत ढीली रही. इस्राएल के आवास मंत्री आरिएल आतियास ने कहा है कि यह एक सांकेतिक शुरुआत है. उन्होंने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि रक्षा मंत्री एहुद बराक नए निर्माण की अनुमति देंगे या नहीं. इससे पहले इस्राएली प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतान्याहू ने यहूदी बाशिंदों से अपील की थी कि वे बस्तियों के निर्माण के मामले में संयम दिखाएं.

इस बीच उग्र यहूदी बाशिंदों के गिरोहों ने कहा है कि अगले हफ्तों में फलस्तीनी क्षेत्र में दो हजार नए मकान बनाए जाएंगे. निर्माण पर रोक के दौरान भी उन मकानों का निर्माण नहीं रुका था, जहां काम शुरू हो चुका था. इस्राएली सरकारी आंकड़ों के अनुसार रोक के दौरान वहां लगभग 2,400 मकान बनाए गए.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें