1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बस दो मिनट में सेहत का सत्यानाश

३१ मार्च २०१२

बस दो मिनट में बन जाने वाला मैगी घर घर में जगह बना चुकी है. बच्चों और बड़े तुरंत पेट भर लेने के लिए मैगी की खाना चाहते हैं. लेकिन रिसर्च रिपोर्ट कहती है कि मैगी जैसे नूडल्स खाने के साथ बीमारी को भी दावत दी जा रही है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

भारत में कई कंपनियां ग्राहकों को गुमराह कर खतरनाक जंक फू़ड बेच रही हैं. सेंटर फॉर इनवायरमेंट एंड साइंस (सीएसई) का दावा है कि मैगी भी सेहत को नुकसान पहुंचाने के लिए काफी है. क्या कहती है रिपोर्ट.

जल्दी बन जाने वाले फटाफट नूडल्स के एक पैकेट में करीब तीन ग्राम नमक होता है. स्वस्थ व्यक्ति को एक दिन में छह ग्राम नमक खाना चाहिए. मैगी में अतिरिक्त विटामिन डाले जाते हैं. सीएसई के मुताबिक अतिरिक्त विटामिन मैगी को सेहतमंद खाना नहीं बनाते हैं. दो मिनट वाली मैगी में जरूरी फाइबर्स भी बहुत कम हैं. 70 फीसदी कार्बोहाइड्रेट है.

केएफसी के फ्राइड चिकन के दो टुकड़ों में करीब 60 ग्राम वसा (फैट) होता है. सीएसई के मुताबिक इतना फैट एक व्यक्ति को पूरे दिन में खाना चाहिए. केएफसी के चिकन जिंजर बर्गर में 16.9 फीसदी और मैकडोनल्ड के मैकआलू में 8.3 फीसदी फैट है.

सब्जियों में छुपा है सेहत का राजतस्वीर: picture-alliance / Rainer Hackenberg

कितना खाना सेहतमंद

सीएसई की लैब रिपोर्ट के मुताबिक स्वस्थ जीवन के लिए एक व्यस्क पुरुष को एक दिन में 2,320 किलो कैलोरी, 290-348 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, छह ग्राम नमक और 39-78 ग्राम फैट खाना चाहिए. महिलाओं को हर रोज 1,900 किलो कैलोरी, 263-315 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, छह ग्राम नमक और 35-70 ग्राम फैट की जरूरत होती है. 10 से 12 साल के बच्चों के खाने में 2,100 कैलोरी, 238-285 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, छह ग्राम नमक और 32 से 64 ग्राम फैट होना चाहिए.

इसका मतलब है कि एक दिन में तीन पैकेट मैगी खाने से अच्छी सेहत नहीं रहेगी बल्कि शरीर में नमक जरूरत से ज्यादा हो जाएगा. पेट भर केएफसी का फ्राइड चिकन खाने से शरीर में अत्यधिक फैट समा जाएगा. मैकडोनल्ड और केएफसी के कॉम्बो ऑफर दो बार खा लेना खतरे की घंटी बजाने के लिए काफी है.

कोल्ड ड्रिंक्स से तौबा

सेहत खराब करने के मामले में चिप्स और झनझनाहट वाली कोल्ड ड्रिंक्स भी पीछे नहीं हैं. चिप्स में काफी कार्बोहाइड्रेट और नमक होता है. कार्बोनेटेड कोल्ड ड्रिंक्स में इंसान की जरूरत से ज्यादा शूगर होती है. स्वस्थ शरीर को एक दिन में 20 ग्राम शूगर की जरूरत होती है, जबकि 300 मिलीलीटर की कोल्ड ड्रिंक की एक बोतल में कंपनियां 40 ग्राम से ज्यादा शूगर उड़ेलती हैं.

तले हुए पैकेटबंद आलू के चिप्स का आधा पैकेट पूरे दिन के लिए जरूरी फैट दे देता है. ऐसे में गप्पे मारते हुए एक पैकेट चिप्स उड़ा जाना सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ है. रिपोर्ट कहती है कि बिना एक्स्ट्रा चीज वाला साधारण पिज्जा तब भी खाने लायक है.

रिपोर्ट: ओंकार सिंह जनौटी

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें