1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"बस 15 ओवर टिक जाएं सचिन सहवाग"

३ फ़रवरी २०११

भारत के लिए वर्ल्ड कप में जीत का ताला तो सचिन और सहवाग की ओपनिंग ही खोल सकती है. कम से कम स्पिनर हरभजन सिंह यही मानते हैं. उनका कहना है कि दोनों 15 ओवर तक टिक गए तो काम हो जाएगा.

तस्वीर: AP

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि सचिन और वीरेंद्र सहवाग का भारत को मजबूत शुरुआत देना आने वाले वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे अहम होगा. 30 साल के हरभजन सिंह को 1983 में कपिल देव और उनकी टीम का वर्ल्ड कप थामना बहुत प्रेरित करता है. इस बार वह कुछ वैसा ही करना चाहते हैं. लेकिन इस कारनामे के लिए वह सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग को सबसे अहम मानते हैं. भज्जी ने कहा, "मुझे हमेशा 1983 वर्ल्ड कप की याद आती है. मैंने वे तस्वीरें जाने कितनी बार देखी हैं. इस बार अगर सचिन और सहवाग 15 ओवरों तक क्रीज पर टिक गए तो किसी भी विरोधी टीम के लिए मैच में वापसी करना बहुत मुश्किल होगा."

खुद भी बल्लेबाजी की चमकतस्वीर: AP

सचिन और भज्जी के रिश्तों की गहराई जगजाहिर है. उन्हीं जज्बात के साथ टर्बोनेटर कहते हैं कि सचिन और वीरू की जोड़ी उनकी सबसे बड़ी उम्मीद है. उन्होंने कहा, "सचिन और सहवाग दोनों महान खिलाड़ी हैं और मैं उम्मीद करता हूं कि वे वर्ल्ड कप जीतने में हमारी मदद करेंगे. मैं भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं."

2011 के आईपीएल में हरभजन सिंह को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स के साथ खेलना है. दोनों के बीच हुई तूतू मैंमैं ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन अब भज्जी सब भुला चुके हैं. वह कहते हैं कि सब खत्म हो चुका है. अब मैं उनके साथ मिलकर आईपीएल जीतने के बारे में सोच रहा हूं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें