1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बहन मिलेगी जेल में बंद सरबजीत से

१५ जून २०११

पाकिस्तान की जेल में सालों से बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन को उससे मिलने की इजाजत मिल गई है. सरबजीत को पाकिस्तान में बम धमाकों के आरोप में फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान की एक अदालत ने जेल में बंद भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह की बहन को उससे मिलने की इजाजत दे दी है. सरबजीत से उसकी बहन दलबीर कौर गुरुवार को कोट लखपत जेल में मिलेंगी. सरबजीत को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए धमाकों में कथित भूमिका के लिए मौत की सजा सुनाई जा चुकी है. सरबजीत के वकील उवैस शेख ने लाहौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आग्रह किया था कि दलबीर कौर को जेल में उसके भाई से मिलने की इजाजत दी जाए.

मुख्य न्यायाधीश इजाज चौधरी ने बुधवार को याचिका की सुनवाई की और दलबीर को गुरुवार को सुबह 11 बजे जेल में मिलने की इजाजत दी. सरबजीत से मिलने और पाक सरकार से उसकी रिहाई का आग्रह करने के लिए कौर 6 जून को लाहौर पहुंची थीं. पिछली बार 2008 में कौर और परिवार के अन्य सदस्य सरबजीत से मिलने पाकिस्तान गए थे.

सरबजीत को 1990 में हुए 4 बम धमाकों के कथित दोष में फांसी की सजा दी गई है. इन धमाकों में 14 लोगों की मौत हो गई थी. परिवार का कहना है कि सरबजीत निर्दोष है और बम विस्फोट से उसका कोई वास्ता नहीं है. सरबजीत को 2008 में फांसी दी जानी थी लेकिन पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी की दखल के बाद उसकी फांसी को अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई.

रिपोर्ट: पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें