1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

बहादुर पत्रकार बने 'पर्सन ऑफ द ईयर'

११ दिसम्बर २०१८

अमेरिका की प्रतिष्ठित पत्रिका टाइम मैगजीन ने दुनिया भर के कई पत्रकारों को इस साल का 'पर्सन ऑफ द ईयर' चुना है. उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए उनके संघर्ष के लिए सम्मानित किया गया है.

TIME's Person of the Year 2018 | The Capital Gazette
तस्वीर: Reuters/Time Magazine

साल 2018 में दुनिया के कई देशों से पत्रकारों की अप्रतिम वीरता और दृढ़निश्चय से अपना कर्तव्य निभाने के कई उदाहरण सामने आते रहे. इसमें सऊदी अरब के दिवंगत पत्रकार जमाल खशोगी के अलावा म्यांमार सरकार द्वारा जेल में बंद किए गए समाचार एजेंसी रॉयटर्स के पत्रकार भी शामिल हैं. टाइम पत्रिका ने इस सबको अपनी कवर स्टोरी बनाकर "द गार्जियन्स एंड द वॉर ऑन ट्रुथ" शीर्षक के साथ प्रकाशित किया है.

पर्सन ऑफ द ईयर का सम्मान इस बार चार पत्रकारों और एक अखबार को संयुक्त रूप से दिया गया है. इन्हें पत्रिका ने "दुनिया भर में लड़ी जा रही असंख्य जंगों का प्रतिनिधि" बताया है.

रॉयटर्स के दोनों पत्रकारों की फोटो से साथ उनकी पत्नियांतस्वीर: Reuters/Time Magazine

रॉयटर्स के दो पत्रकारों 32 साल के वा लोन और 28 साल के क्यो सू ओउ पर औपनिवेशिक काल के एक कानून ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट की धारा लगाकर म्यांमार सरकार ने करीब एक साल से जेल में बंद रखा हुआ है. इस मामले से पता चलता है कि म्यांमार में सही मायने में कितनी लोकतांत्रिक आजादी है. यह पत्रकार वहां से भगाए जा रहे रोहिंग्या मुसलमानों की रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिससे सरकार नाराज थी.

वॉशिंगटन पोस्ट के पत्रकार सऊदी अरब के जमाल खशोगी 2 अक्टूबर को कुछ कागजात लेने के लिए इस्तांबुल में सऊदी वाणिज्य दूतावास गए थे और उसके बाद लापता हो गए. घटना के कुछ दिन बाद तुर्क अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मारने के इरादे से तुर्की भेजे गए 15 सऊदी एजेंटों ने 'पूर्व नियोजित' साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी. खगोशी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के आलोचक माने जाते थे.

इनके अलावा मैरीलैंड के एनापोलिस के अखबार 'कैपिटल गेजेट' भी चुना गया, जिसके दफ्तर पर हुए हमले में पांच लोग मारे गए थे. फिलीपींस की पत्रकार मारिया रेसा को भी गार्जियन ऑफ ट्रूथ माना गया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

आरपी/एमजे (रॉयटर्स, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें