1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बहुत देर से मारा कलमाड़ी के घर छापा: बीजेपी

२४ दिसम्बर २०१०

कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के मुखिया सुरेश कलमाड़ी के घर पर सीबीआई के छापों से विपक्षी बीजेपी संतुष्ट नहीं है. पार्टी का कहना है कि यह बहुत देर से की गई बहुत कम कार्रवाई है. सरकार पर कलमाड़ी को बचाने का आरोप.

तस्वीर: UNI

दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों के दौरान बड़े पैमाने पर हुए घोटाले के सिलसिले में कलमाड़ी के घर पर सीबीआई ने शुक्रवार को छापे मारे. लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी बहुत से देर से की गई इस कार्रवाई से खुश नहीं है, लेकिन वह चाहती हैं कि प्रधानमंत्री के वादे के मुताबिक इस मामले की तेजी के साथ निष्पक्ष तरीके से जांच हो और दोषियों को पकड़ा जाए.

सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि नई दिल्ली और पुणे में कलमाड़ी के घरों के अलावा उनके निजी सचिव मनोज भोरे के दो घरों पर भी छापे मारे गए. लेकिन प्रसाद कहते हैं, "इतनी देर क्यों हुई. इतने सारे दस्तावेजों को जानबूझ कर गायब क्यों होने दिया गया. मुझे लगता है कि इस बारे में स्पष्टीकरण दिया जाना चाहिए. देश के लिए लगभग शर्म बन चुके कलमाड़ी के परिसरों पर इतनी देर से छापे मारे गए हैं. यह बहुत ही अफसोस की बात है. किसी भी दोषी बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन लोगों को भी नहीं जिन्होंने तुरंत सरकारी पैसे की लूट के आदेश दे दिए."

बीजेपी के एक अन्य प्रवक्ता तरुण विजय ने कहा कि देरी से हुई छापेमारी की कार्रवाई से कई सवाल उठते हैं. वह कहते हैं, "कलमाड़ी को पूरे देश को यह बात बतानी चाहिए कि वे कौन लोग हैं जो उन्हें सामने कर घोटाले में अपनी भागीदारी को छिपा रहे हैं. इससे देश का भला होगा." उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह सीबीआई को अपने राजनीति हितों के लिए इस्तेमाल कर रही है. वह कहते हैं, "कांग्रेस ने सभी लोकतांत्रित संस्थानों को बर्बाद कर लिया है."

विजय ने इस बात पर हैरानी जताई कि सीबीआई या सरकार ने पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के खिलाफ भी तीन साल से कोई कार्रवाई नहीं की जबकि 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में उनकी भागीदारी बहुत पहले ही साबित हो गई. राजा से सीबीआई ने शुक्रवार को इस घोटाले को लेकर पूछताछ की.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें