1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश का सीरीज़ पर क़ब्ज़ा

२१ जुलाई २००९

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने दूसरी बार टेस्ट सीरीज़ जीतने का कारनामा कर दिखाया है. और विदेशी धरती पर तो ये उसका पहला मौका है. वेस्ट इंडीज़ को चार विकेट से हरा कर उसने दो शून्य से सीरीज़ पर ऐतिहासिक क़ब्ज़ा किया.

बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस को अब मिल रहे हैं जश्न के मौकेतस्वीर: AP

हालांकि वेस्ट इंडीज़ की बी टीम उसके सामने थी क्योंकि प्रमुख खिलाड़ियों का अपने बोर्ड से झगड़ा चल रहा है. लेकिन जीत तो जीत है. और बांग्लादेश के लिए तो इसके यूं भी ख़ास मायने हैं.

लगातार दो टेस्ट जीतने का भी कारनामा बांग्लादेश ने किया. पहला टेस्ट उसने 95 रन से जीता था.

कार्यवाहक कप्तान शक़ीब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन ने टीम को दूसरे टेस्ट में जीत दिलाई. टीम को जीत के लिए 215 रन बनाने थे. और अल हसन ने नाबाद 96 रन बनाकर इसे एक आसान लक्ष्य बना दिया. वेस्ट इंडीज़ की पारी को उखाड़ने में भी अल हसन का ही बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पांच खिलाड़ियों को आउट किया.

वेस्ट इंडीज़ की प्रमुख टीम का क्रिकेट बोर्ड से पारिश्रमिक और मानदेय को लेकर झगड़ा चल रहा है. और ये अभी तक अनसुलझा है. इस बीच बांग्लादेश की टीम का दौरा हो गया. बोर्ड अपने खिलाड़ियों को तो मना नहीं पाया लिहाज़ा उसे दोयम दर्जे की टीम उतारनी पड़ी. जिसका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव भी ज़्यादा नहीं है.

लेकिन बांग्लादेश जैसी टीम के लिए वेस्ट इंडीज़ को उसके घर पर हराने का अपना महत्व है और पूरी टीम इसे पूरे जोश के साथ देख रही है.


रिपोर्ट- एजेंसियां/एस जोशी

संपादन- आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें