1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश के ख़िलाफ़ श्रीलंका की स्थिति मजबूत

२७ दिसम्बर २००८

स्पिन जादूगर मुथैया मुरलीधरन ने पांच विकेट लेकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. श्रीलंका के पहली पारी के 293 रन के जवाब में बांग्लादेश ने 177 पर नौ विकेट खो दिए हैं.

बांग्लादेशी कप्तान मोहम्मद अशरफुल न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ एक मैच जीतने के बादतस्वीर: AP

खेल के दूसरे दिन मुरली ने 48 रन देकर पांच विकेट लिए. एक पारी में पांच या अधिक विकेट लेने का कमाल वह 66 बार कर चुके है. तेज गेंदबाज चमिंडा वास ने अपने चार ओवरों में दो विकेट लिए जबकि स्पिनर रंगाना हेराथ और धमिका प्रसाद को एक-एक विकेट मिला.

सलामी बल्लेबाज इमंल कायेस ने सर्वाधिक 33 रन बनाए वहीं जुनैद सिद्दीकी ने 29, सकीब अल हसन ने 26 और मेहराब हुसैन ने 29 रन बनाए. उन्होंने अच्छी शुरुआत की लेकिन बड़ी पारियां नहीं खेल पाए.

इससे पहले श्रीलंका की टीम ने शनिवार के अपने स्कोर छह विकेट पर 172 रन से खेलना शुरू किया. टीम लंच से पहले ही आउट हो गई. मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलन समरवीरा ने 90 रन बनाए.

बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही. कायेस और तमीम इकबाल ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े. इकबाल मुरली की गेंद पर शार्ट लेग पर मलिंडा वर्नापुरा को कैच दे बैठे. लंच से पहले आखिरी ओवर में मुरली ने जुनैद सिद्दीकी को आउट किया. आखिरी सत्र में मुरली हैट्रिक पर थे जब सकीब अल हसन को पहली स्लिप में कप्तान महेला जयवर्धने के हाथों लपकवाने के बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने मशरेफ मुर्तजा शून्य पर पवेलियन भेजा. वास ने कायेस का विकेट लिया और मेजबान कप्तान मोहम्मद अशरफुल का विकेट उनका 350वां विकेट रहा.

सुबह का सत्र बांग्लादेशी स्पिनर सकीब अल हसन के नाम रहा जिन्होंने पांच विकेट लेकर श्रीलंका को पहली पारी में 293 रन पर रोक दिया.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें