1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश के चार विकेट गिरे

४ जनवरी २०१०

श्रीलंका के गेंदबाज़ टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने के कप्तान संगकारा के फ़ैसले को सही साबित कर रहे हैं. बांग्लादेश के चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके हैं जबकि टीम का स्कोर 19 ओवर में 83 रन है.

तस्वीर: AP

इस वक़्त मोहम्मद अशरफ़ुल और मुशफ़िक़र रहीम क्रीज़ पर हैं. अब तक बांग्लादेश की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 40 रन तमीम इक़बाल ने बनाए हैं लेकिन तिलकरत्ने दिलशान की गेंद पर सुरंगा लकमल ने उन्हें लपक लिया. वहीं 23 रन बनाने वाले इमरुल कायेस का विकेट नुवान कुलशेखरा को मिला. कप्तान शाकिब अल हसन एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो रकीबुल हसन खाता भी नहीं खोल पाए.

इससे पहले तीन देशों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता है और बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया है. टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली तीसरी टीम भारत की है. तीनों ही टीमें पहले चार चार लीग मैच खेलेंगी और उसके बाद दो टीमें 13 जनवरी को होने वाले फ़ाइनल में खेलेंगी.

बांग्लादेशः शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इक़बाल, इमरुल कायेस, मोहम्मद अशरफ़ुल, रकीबुल हसन, मुशफ़िक़र रहीम, मोहम्मद महमूदुल्लाह, नईम इस्लाम, अब्दुर रज़्ज़ाक, रुबेल हुसैन, शफ़ीउल इस्लाम.

श्रीलंकाः कुमार संगकारा (कप्तान), तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, थिलन समरवीरा, थिलिना कंडम्पी, मुथुमुदालिगे पुष्पकुमारा, सूरज रंदीव, सुरंगा लकमल, नुवान कुलशेखरा, चनाका वेलेगेदारा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें