1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश के 'बाग़ी' खिलाड़ियों पर पाबंदी के संकेत

१७ सितम्बर २००८

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिए हैं कि भारत के प्रतिद्वंद्वी आईसीएल के साथ जुड़ने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ियों पर पाबंदी लग सकती है. उनके संन्यास लेने के पत्र बोर्ड ने ठुकरा दिए हैं.

हबीबुल बशर भी हैं 'बाग़ी' खिलाड़ियों मेंतस्वीर: AP

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का संकट और गहरा गया है. बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम में शामिल खिलाड़ियों के संन्यास की अपील ठुकरा दी है और कहा है कि अगर उन्होंने भारत के आईसीएल का रुख़ किया तो उन पर क्रिकेट खेलने की पाबंदी लग सकती है.

बांग्लादेशमें क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ियों के संन्यास के एलान के बाद राष्ट्रीय टीम संकट में आ गई है. कहा जा रहा है कि यह सभी भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लीग आईपीएल के प्रतिद्वंद्वी आईसीएल लीग में शामिल होने जा रहे हैं, जिसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संस्था आईसीसी ने ग़ैरक़ानूनी क़रार दिया हुआ है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने इस संकट के बाद इमरजेंसी बैठक का फ़ैसला किया. बोर्ड ने क़ानूनी जानकारों की भी राय ली.

वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल तक पहुंची है बांग्लादेश टीमतस्वीर: Harun Ur Rashid Swapan

बाद में बोर्ड के ऑपरेशन कमेटी के अध्यक्ष ग़ाज़ी अशरफ़ हुसैन ने कहा कि सब कुछ आईसीसी के दिशा निर्देशों के हिसाब से तय किया जाएगा. आईसीसी ने मार्च में ग़ैरक़ानूनी प्रतियोगिता में शामिल होने वालों पर पाबंदी की बात कही थी.

हुसैन ने कहा, "इन खिलाड़ियों ने जिस तरह मीडिया से बात की है, उसे बिलकुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने आचार संहिता को तोड़ा है. क्रिकेट ऑपरेशन कमेटी अपनी सिफ़ारिशें इमरजेंसी बैठक में रखेगी और निश्चित तौर पर सब कुछ आईसीसी के दिशा निर्देशों के हिसाब से ही तय किया जाएगा."

उन्होंने कहा कि अगर वो टीम में वापसी के लिए अपील करते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा लेकिन वक्त किसी का इंतज़ार नहीं करता. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम को उनके अनुभवों की कमी तो खलेगी लेकिन हमारे पास और खिलाड़ी भी हैं.

बोर्ड से बग़ावततस्वीर: AP

कपिल देव की देख रेख में चल रहे आईसीएल लीग के पास बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं हैं और समझा जाता है कि बांग्लादेश के राष्ट्रीय खिलाड़ियों के शामिल होने के बाद वहां दूसरे खिलाड़ी भी दिलचस्पी ले सकते हैं. हालांकि मौजूदा वक्त में इसका आईपीएल से टक्कर लेना मुश्किल दिख रहा है, जहां तमाम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मौजूद हैं.

बांग्लादेश राष्ट्रीय टीम के छह बड़े क्रिकेटरों के संन्यास के एलान से वहां क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया था. कहा जा रहा है ये सभी आईसीएल में खेलने की तैयारी कर रहे हैं, जो बीसीसीआई की प्रतिद्वंद्वी 20-20 लीग है.

पूर्व कप्तान हबीबुल बशर सहित बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के छह खिलाड़ियों ने संन्यास लेने का एलान कर दिया. बांग्लादेश के स्थानीय मीडिया के अनुसार क़रीब 14 नामी क्रिकेट खिलाड़ी आईसीएल में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, जिनमें पूर्व स्पिनर मोहम्मद रफ़ीक़ भी शामिल हैं. ये लोग 'ढाका वॉरियर' नाम की टीम के साथ अगले महीने से शुरू होने वाले आईसीएल टूर्नामेंट में खेलेंगे. ख़बरों के मुताबिक़ बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अशरफ़ुल के पास भी आईसीएल का न्योता था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया.

बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर और देश के लिए पहला शतक बनाने वाले अमीनुल इसलाम ने कहा है कि उनके देश का क्रिकेट संकट में है. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इन खिलाड़ियों के लिए इतना कुछ किया और अब वे देश छोड़ कर लीग खेलने जा रहे हैं. और यह ऐसे वक्त में हो रहा है, जब बांग्लादेश की टीम ख़राब खेल रही है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में उसे 3-0 से हराया था.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें