1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश दौरे पर जर्मन राष्ट्रपति

२८ नवम्बर २०११

जर्मन राष्ट्रपति क्रिस्टियान वुल्फ दो मुस्लिम एशियाई देशों बांग्लादेश और इंडोनेशिया का दौरा कर रहे हैं. छह दिनों की यात्रा के दौरान वुल्फ जलवायु परिवर्तन और अंतर संस्कृति बातचीत पर जोर दे सकते हैं.

तस्वीर: Focus Bangla

रवाना होने से पहले वुल्फ ने कहा, "बांग्लादेश और इंडोनेशिया मुस्लिम बहुल वाले धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक देश हैं और वहां विकास की असीम संभावनाएं हैं. इंडोनेशिया जी20 समूह का भी एक महत्वपूर्ण सदस्य है." 1986 के बाद से बांग्लादेश का दौरा करने वाले वुल्फ पहले राष्ट्रपति हैं, जबकि 2001 के बाद से कोई भी जर्मन राष्ट्रपति इंडोनेशिया नहीं गया है.

बांग्लादेश का गठन 1971 में हुआ और जर्मनी पहला यूरोपीय देश है, जिसने इसे 1972 में मान्यता दी. बाद में बांग्लादेश ने भी जर्मन एकीकरण का स्वागत किया. जर्मनी विकास कार्यों, व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग के तौर पर बांग्लादेश की मदद करता है. दोनों देशों के सांस्कृतिक संबंध बहुत अच्छे हैं. 1972 से 2005 के बीच जर्मनी ने बांग्लादेश को 2.3 अरब यूरो की सहायता की है.

तस्वीर: Focus Bangla

जर्मन विकास कोऑपरेशन (जीटीजेड) ने बांग्लादेश को अपने प्राथमिक सहयोगी देशों की सूची में रखा है. दोनों सरकारों ने 2004 में एक समझौता किया है, जिसके तहत जीटीजेड को तीन क्षेत्रों स्वास्थ्य, आर्थिक विकास और बाजार व्यवस्था में मदद करनी है.

हाल के दिनों में जर्मनी और बांग्लादेश के बीच कला के क्षेत्र में भी काफी सहयोग हुआ है. 1981 से रेडियो बांग्लादेश और जर्मनी के विदेश प्रसारण सेवा डॉयचे वेले के बीच आपसी सहयोग का समझौता है.

बांग्लादेश का दौरा पूरा करने के बाद जर्मन राष्ट्रपति बुधवार को इंडोनेशिया पहुंचेंगे. इन दोनों देशों के बीच भी लगभग 60 साल से कूटनीतिक साझेदारी है.

रिपोर्टः डीपीए/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें