1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी

२४ जनवरी २०१०

मीरपुर में मेज़बान बांग्लादेश ने टीम इंडिया के ख़िलाफ़ टॉस जीत कर बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया है. भारत में कप्तान धोनी की वापसी, अमित मिश्रा की जगह प्रज्ञान ओझा टीम में, मुरली विजय शामिल. सीरीज़ में भारत 1-0 से आगे है.

बांग्लादेश की बैटिंगतस्वीर: AP

बांग्लादेश के कप्तान शाक़िब अल हसन ने टॉस जीत कर बैटिंग का फ़ैसला करने में कोई वक्त नहीं लगाया. उन्होंने कहा कि पहले टेस्ट की पहली पारी में वह अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए थे और कोशिश रहेगी कि इस बार पहली पारी में 350 रन तक बना पाएं.

ढाका के इस ग्राउंड पर महीने के शुरू में तीन देशों की वनडे सीरीज़ खेली गई, जो बल्लेबाज़ों के लिए अच्छी साबित हुई. लेकिन टेस्ट में स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

भारत ने अमित मिश्रा की जगह टीम में प्रज्ञान ओझा को रख लिया है, जबकि हरभजन सिंह की वापसी हुई है. वीवीएस लक्ष्मण चोट की वजह से टीम में नहीं हैं. उनकी जगह मुरली विजय टीम में आए हैं. दिनेश कार्तिक को बैठना पड़ा.

भारतीय टीम के कप्तान धोनी का कहना है कि वह बांग्लादेश को लगातार दूसरे टेस्ट मैच में हरा कर क्लीन स्वीप करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अच्छे लय में है और वह ढाका में बेहतर प्रदर्शन कर सकती है. पीठ में चोट की वजह से धोनी पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे.

उधर, बांग्लादेश की टीम भारत के हाथों पहला टेस्ट हारने के बाद दूसरे टेस्ट में हिसाब बराबर करने की पूरी कोशिश करेगा. बांग्लादेश को अपने ही घर में खेलने का फ़ायदा मिल सकता है. पहले टेस्ट में भी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दूसरी पारी में 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया था.

भारतीय टीम में बल्लेबाज़ी को लेकर कोई ख़ास चिंता नहीं है. लेकिन अंगुली में चोट लगने की वजह से टीम इंडिया के सदाबहार बल्लेबाज़ वीवीएस लक्ष्मण को सीरीज़ से हटना पड़ा है. सहवाग और सचिन तेंदुलकर अच्छे लय में हैं, जबकि भारत के मज़बूत बल्लेबाज़ बन कर उभरे गौतम गंभीर के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौक़ा है. वह लगातार पांच टेस्ट मैचों में सेंचुरी जमा चुके हैं और अगर ढाका टेस्ट में भी ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन जाएंगे, जिन्होंने लगातार छह टेस्ट मैचों में शतक बनाया है.

हाल के दिनों में गेंदबाज़ी भारत की कमज़ोर कड़ी रही है. हालांकि इशांत शर्मा और ज़हीर ख़ान ने पहले टेस्ट में अच्छी गेंदबाज़ी की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट में श्रीसंत नहीं खेल पा रहे हैं. हरभजन सिंह की टीम में वापसी हो गई है. ओझा उनका साथ देंगे और विकेट पर स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस वक्त दुनिया की पहले नंबर की टेस्ट टीम है और अगर वह ढाका में बांग्लादेश को हराने में कामयाब रहती है तो उसकी जगह और पक्की होगी. अगले महीने उसे दुनिया की दूसरे नंबर की टेस्ट टीम दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ अपने ही घर में दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए जमाल

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें