1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को हराया

२७ जुलाई २००९

कैरेबियाई धरती पर टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद बांग्लादेश ने वनडे सीरीज़ का आगाज़ भी जीत के साथ किया है. रविवार को खेले गए पहले वनडे में बांग्लादेश ने वेस्ट इंडीज़ को 52 रन से हरा दिया.

रज़्जाक ने झटके चार विकेटतस्वीर: AP

टॉस जीतकर कैरेबियाई टीम ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया और गेंद रोएच को थमाई. अपने करियर का दूसरा वनडे खेल रहे रोएच ने पहली ही गेंद में तमीम इकबाल का विकेट झटक लिया. लेकिन इस कामयाबी की ख़ुशी को थोड़ी ही देर में बांग्लादेश के जुनैद सिद्दिकी और पूर्व कप्तान मोहम्मद अशरफुल ने चिंता में बदल दिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े और 16 ओवर तक पारी को संभाले रखा.

अशरफुल ने जमाया अर्धशतकतस्वीर: AP

हालांकि इसके ठीक बाद जुनैद सिद्दिकी 32 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए और उनकी जगह आए रक़ीबुल हसन भी विकेट गवां बैठे. लेकिन एक छोर पर बढ़िया बल्लेबाज़ी कर रहे अशरफुल का साथ कप्तान शकीब अल हसन ने निभाया. दोनों ने अर्धशतक जमाए. इन दोनों के आउट होने के बाद भी बांग्लादेश के बल्लेबाज़ों ने रनों की रफ़्तार बनाए रखी. आख़िर के ओवरों में बल्लेबाज़ी करने आए महमूदुल्लाह ने तो फटाफट 42 रन ठोंक दिए. इस तरह बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेज़बान टीम की बल्लेबाज़ी एक बार फिर वन मैन शो साबित हुई. सलामी जोड़ी तीसरे ओवर तक पैवेलियन लौट गई. इक्का दुक्का बल्लेबाज़ों को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी न तो क्रीज़ पर वक्त बिता सका, न ही रन जोड़ सका. हालांकि डेवोन स्मिथ और कुछ हद तक बर्नाड ने टीम को शर्मनाक हार से बचाने की कोशिश ज़रूर की. डेवोन स्मिथ 61 और बर्नाड 38 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश के अब्दुर रज्ज़ाक ने चार विकेट चटकाए. उन्हें ही मैन ऑफ द मैच चुना गया.

दरअसल अपनी ही धरती पर बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज़ हार चुकी यह वेस्ट इंडीज़ की बी टीम है. इस टीम में गेल, ब्राओ, सरवन, चंद्रपॉल जैसा कोई भी नामी खिलाड़ी नहीं है. वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के साथ इन खिलाड़ियों के मतभेद हो गए थे जिन्हें अब सुलझा लिया गया है. लेकिन सीनियर खिलाड़ी इस वनडे सीरीज़ के बाद ही मैदान पर उतरेंगे. वेस्ट इंडीज़ और बांग्लादेश के बीच अभी दो वनडे और एक ट्वेंटी-20 मुकाबला होना बाकी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें