1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश बाहर, भारत क्वार्टर फाइनल में

१९ मार्च २०११

वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में न पहुंच पाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शकीब अल हसन ने देश से माफी मांगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में हुई शर्मनाक हार. भारत अगले दौर में दाखिल.

बांग्लादेशी कप्तान ने मांगी माफीतस्वीर: AP

दक्षिण अफ्रीका से मिले 285 रनों के लक्ष्य के सामने बांग्लादेश की टीम केवल 78 रन बना पाई. ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में 25,000 लोग बांग्लादेशी खिलाड़ियों की पारी से हैरान रह गए. ग्रुप बी में बांग्लादेश को अब केवल छह अंक हासिल हैं. कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, "हमारे फैंस बेहतर खेल के हकदार हैं. हमने वर्ल्ड कप में अच्छा क्रिकेट नहीं खेला और मैं अपने फैंस से माफी मांगता हूं."

वर्ल्ड कप में पहली बार खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी लोनवाबो त्सोत्सोबे को अपने पहली मैच में तीन विकेट मिले. केवल 14 रन देकर उन्होंने तीन खिलाड़ियों को वापस पैविलियन भेज दिया. वहीं रॉबिन पीटरसन ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए चार विकट लिए. बल्लेबाजों जाक कालिस और फाफ दू प्लेसिस ने हाफ सेंचुरी मार कर टीम के स्कोर को 284 तक पहुंचा दिया वह भी महज 4 विकट खो कर.

शाकिब का कहना था कि उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 20 रन ज्यादा दे दिए. लेकिन उनका मानना है कि चार विकट खोने के बाद उनकी टीम की हालत काफी खराब हो गई. केवल शाकिब ने 30 रन बनाए. उनके टीम के बाकी बल्लेबाज 10 से ज्यादा रन भी नहीं बना पाए. हालांकि शाकिब ने अपने टीम के सदस्यों का बचाव करते हुए कहा कि सारे खिलाड़ियों पर दबाव बहुत ज्यादा बन गया था. लोगों को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदे हो गई थीं. उन्होंने कहा, "यह हमारे लिए एक प्रेशर मैच था. हमें पता था कि हमें जीतना है. टीम दबाव को सह नहीं पाई."

दक्षिण अफ्रीका की इस शानदार जीत के बाद 10 अंकों के साथ वह ग्रुप बी के टॉप पर तो है हीं, लेकिन भारत और इंग्लैंड भी क्वार्टर फाइनल पहुंच गए हैं. अब वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश दोनों के छह अंक हैं लेकिन रन रेट को देखा जाए तो बांग्लादेश पिछड़ रहा है. रविवार को भारत और वेस्ट इंडीज का मुकाबला होना है. अगर भारत विंडीज को बड़े अंतर से हराता है, तो भी बांग्लादेश के रनों की धीमी गति क्वार्टर फाइनल की राह पर अडंगा साबित होगी. लेकिन कप्तान शकीब यह बात जानते हैं और कहते हैं कि बल्लेबाजी में उनकी टीम अच्छी नहीं रही.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें