1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश बीपीएल में अफरीदी 7 लाख में बिके

१९ जनवरी २०१२

बांग्लादेश के पहले प्रीमियर लीग बीपीएल की बोली लगी तो पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी सबसे कीमती साबित हुए जबकि टूर्नामेंट के लिए इंगलिश स्पिनर मोंटी पनेसर और दक्षिण अफ्रीका के हर्शेल गिब्स को पूछने वाला कोई नहीं था.

बांग्लादेश में मिले भावतस्वीर: picture alliance/dpa

भारत के आईपीएल टूर्नामेंट की तर्ज पर 10 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले बीपीएल ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के लिए अफरीदी पर बोलियां लगाने वालों की कमी नहीं थी. एक समय तो पांच से छह टीम उन पर बोली लगा रही थी, लेकिन अंत में ढाका ग्लैडियेटर्स ने उन्हें 700,000 डॉलर देकर खरीदा. पाकिस्तानी ऑल राउंडर बांग्लादेश के पहले लीग टूर्नामेंट के अंतिम दो दिन ही खेल पाएंगे क्योंकि वे इंगलैंड के खिलाफ राष्ट्रीय टीम की ड्यूटी पर होंगे.

टूर्नामेंट के आयोजकों ने कहा है कि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के उनके मैच खेलने के अनुपात में फीस मिलेगी. तेजी से रन बनाने वाले वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल भी बोली का आकर्षण रहे. वे 14 फरवरी से टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उनके लिए बरीसाल बर्नर्स ने 551,000 डॉलर खर्च किए. वेस्ट इंडीज के ही मारलॉन सैमुएल्स को राजशाही ने 360,000 डॉलर में और किरन पोलार्ड को ढाका ने 300,000 डॉलर में खरीदा.

बोली पर 111 विदेशी और 80 बांग्लादेशी खिलाड़ी थे. हर टीम के पास 20 लाख डॉलर का बजट था और वे अधिक से अधिक 8 विदेशी खिलाड़ियों को खरीद सकते थे. पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्ट इंडीज के ड्वाइन ब्रावो को चिट्टगांव ने डेढ़-डेढ़ लाख डॉलर में खरीदा तो ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हॉज 140,000 डॉलर (बरीसाल), श्रीलंका के सनथ जयसूर्या 110,000 डॉलर (राजशाही) और मुथैया मुरलीथरन 100,000 डॉलर (चिट्टगांव) में बिके.

तस्वीर: AP

बोली में किसी भी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया था. पनेसर और गिब्स के अलावा न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टाइरिस और लू विंसेंट भी खरीदारों को आकर्षित करने में नाकामयाब रहे. एशोसियेट देशों के खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा फीस आयरलैंड के विकेटकीपर नील ओ ब्रायन को मिले जिन्हें खुलना ने 80,000 डॉलर में खरीदा.

बांग्लादेश के इंटरनेशनल खिलाड़ी शाकिब अल हसन, तमीन इकबाल, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद अशराफुल, शहरियार नफीस और आलोक कपाली को छह टीमों का आइकन खिलाड़ी चुना गया है, इसलिए उन्हें बोली से बाहर रखा गया था. ऑल राउंडर नासिर हुसैन को सबसे ज्यादा टीमें चाह रही थीं, उन्हें खुलना ने 200,000 देकर खरीदा.

भारत की गेम्स ऑन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी टूर्नामेंट का संचालन करेगी. उसने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से टूर्नामेंट कराने का ठेका 4 करोड़ 43 लाख डॉलर में छह साल के लिए लिया है.

रिपोर्ट: रॉयटर्स, एएफपी/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें