1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में आम चुनाव की तारीख़ बदली

२४ नवम्बर २००८

बांग्लादेश में आम चुनाव अब 18 दिसंबर की बजाए 29 दिसंबर को होंगे. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ए.टी.एम. शम्सुल हुदा ने कहा कि चुनाव की नई तारीख़ देश की दोनों बड़ी पार्टियों बीएनपी व आवामी लीग से मशविरे के बाद तय की गई है.

मानी गई खालेदा ज़िया की मांगतस्वीर: Harun Ur Rashid Swapan

चुनाव की नई तारीख़ का ऐलान करते हुए हुदा ने कहा कि उन्हें यह भी कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि देश की राजनीतिक पार्टियां चुनाव के नए कार्यक्रम को स्वीकार करेंगी और कल से ही अपना चुनाव प्रचार शुरू कर देंगी.'

पूर्व प्रधानमंत्री बेगम खालेदा ज़िया की पार्टी बांग्लादेश नैशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेतृत्व में चार पार्टियों वाले इस्लामी गठबंधन ने चुनाव शामिल होने के लिए इन्हें कुछ देर से कराने की शर्त रखी थी. यह गठबंधन देश में दो साल से लगी इमरजेंसी को भी हटाने की मांग कर रहा है. इस बारे में हुदा का कहना है, 'उम्मीद है जब दिसंबर के मध्य में जब चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो इमरजेंसी को हटा लिया जाएगा. इस बारे में सरकार से क़दम उठाने को कहा गया है.'

चुनाव की नई तारीख़ के लिए हसीना व ज़िया दोनों से मशविरातस्वीर: AP/DW

बांग्लादेश में पिछले दो साल से सेना के समर्थन वाली अंतरिम सरकार का शासन है. इस दौरान कई तरह के चुनाव और राजनीतिक सुधार किए गए हैं. इनके तहत भ्रष्टाचार के तहत मुहिम में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों खालेदा जिया और शेख़ हसीना को एक साल हिरासत में रखा गया. चुनाव में शामिल होने के लिए दोनों को ज़मानत पर रिहा किया गया है.

अंतरिम सरकार के प्रमुख फ़ख़रूद्दीन अहमद ने 2008 के अंत देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों के जरिए लोकतंत्र की बहाली का वादा किया है.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें