1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलियाई तूफान

११ अप्रैल २०११

सोमवार को खेलने वाले बांग्लादेश के गेंदबाजों को यह मैच जिंदगी भर याद रहेगा. सभी गेंदबाजों को बराबर मौका देते हुए शेन वाटसन ने 15 छक्कों और 15 चौकों के साथ नाबाद 185 रन बनाए. छक्कों का एक नया विश्व रिकॉर्ड.

तस्वीर: AP

बांग्लादेश के 229 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की जीत कभी भी अनिश्चित नहीं लग रही थी. वैसे हैडिन पूरी रंगत में नहीं दिखे. 19 गेंद खेलकर उन्होंने 8 रन बनाए, जबकि इन 8.3 ओवरों में वाटसन 53 रन बना चुके थे. वाटसन का साथ देने आए पूर्व कप्तान पोंटिंग, जो अंत तक 37 रन बनाकर नाबाद रहे. लेकिन उनका बल्ला आज वाटसन के सामने बेहद फीका दिख रहा था.

अब्दुर रज्जाक और सुहरावर्दी शुभो खासकर वाटसन की बेरहमी के शिकार हुए, जिन्हें 5-5 छक्के तोहफे में मिले. इसके अलावा कप्तान शकीब की गेंदों पर भी तीन छक्के मारे गए. चौकों की बरसात रज्जाक के अलावा शफीउल इस्लाम और रुबेल होसैन के ओवरों के दौरान होती रही. वाटसन ने रज्जाक की गेंदों पर 4, शफीउल और रुबेल की गेंदों पर पांच-पांच चौके जड़े. खेल के बाद पोंटिंग का कहना था कि वाटसन के छक्के बड़े से बड़े मैदान को पार करने के काबिल थे. इनकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 26 ओवरों में लक्ष्य हासिल करते हुए 232 रन बना लिया, जिनमें वाटसन के 185 रन शामिल थे. उनकी स्ट्राइकिंग रेट 192 फीसदी के ऊपर थी.

टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान शकीब अल हसन ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. लेकिन टीम के चार खिलाड़ी, तमीम इकबाल (5), इमरूल कैस (5), रकीबुल हसन (0) और खुद कप्तान शकीब अल हसन (9) सस्ते में लौट गए. तब तक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे शहरयार नफीस भी 56 रन बनाने के बाद 88 रनों के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद मुशफिकुर और महमदुल्ला की साझेदारी में 79 रन जोड़े गए. बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर ने अविजित 81, शहरियार ने 56 और महमदुल्ला ने 38 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों में ब्रेट ली ने कसी हुए दस ओवरों में सिर्फ 37 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. जॉनसन ने 54 रनों पर 3 विकेट चटखाए. स्मिथ को दो, व हेस्टिंग्स और वाटसन को एक-एक विकेट मिले.

रिपोर्ट: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें