1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश में समुद्री तूफान, 1700 से ज्यादा की मौत

१७ नवम्बर २००७

बांग्लादेश के दक्षिण पश्चिम तट पर आए समुद्री तूफान सिद्र में मरने वालों की संख्या 1700 के पार पहुंच गई है जबकि हजारों लोग लापता हो गए।

पानी ने मचाई तबाही
पानी ने मचाई तबाहीतस्वीर: AP/NASA

इनमें ज्यादातर मछुआरे हैं। राजधानी ढाका सहित खुलना, बरिसाल तटों में 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। वायुसेना के हेलिकॉप्टर की मदद से सेना राहत और बचाव काम में जुटी है। तूफान का सबसे ज्यादा असर बरगुना जिले में हुआ है। खुलना, बरीसाल जिलों और दुबला चोर आइसलैंड में हुए नुकसान की सूचना अभी नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने बताया कि पटुआखाली जिले में भी सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। यहां हजारों एकड़ फसल में बाढ़ का पानी भर गया है। तटीय इलाकों के 80 फीसदी से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं।

नैशनल ग्रिड खराब होने से पूरे बांग्लादेश में बिजली सप्लाई बाधित है। बिजली सप्लाई बाधित होने के कारण देश के दक्षिणी जिले अंधेरे में डूबे हैं। तटीय जिले पिरोजपुर, झालाकाथी, बागरघाट, सतखीरा और जेसूर भी तूफान से प्रभावित हुए हैं। राजधानी ढाका में तेज रफ्तार हवाओं ने बिजली के खंभों और सड़क किनारे लगे बोर्ड्स सहित कई पेड़ों को उखाड़ फेंका है। तटीय जिलों के निचले इलाकों में 15 से 20 फीट तक पानी भर गया है।

पिछले दो दिनों से खासकर निचले इलाकों से छह लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों में भेजा गया है। हवाई और समुद्री यातायात ठप है। अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने तटीय इलाकों में पहले ही रेड अलर्ट घोषित कर दिया था। मुख्य सलाहकार फखरुद्दीन अहमद दूसरे अधिकारियों के साथ प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं।

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें