1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाइचुंग भूटिया को पुर्तगाल का सलाम

२० मई २०१०

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया को पुर्तगाल के एक प्रतिष्ठित क्लब ने आजीवन सदस्यता दी. इस क्लब से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लुइस फिगो जैसे फुटबॉल स्टार भी जुड़े हैं. क्लब के मुताबिक भूटिया महान खिलाड़ी है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल जगत की सुर्खियों में भले ही भारत का ज़िक्र न आए लेकिन बाइचुंग भूटिया को दुनिया बख़ूबी जानती है. कभी जर्मन फुटबॉल लीग बुडंसलीगा के चुनिंदा क्लब के स्टार खिलाड़ी रहे भूटिया अंजानी भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान हैं. अब भूटिया को एक और सम्मान से नवाज़ा गया है.

पुर्तगाल फुटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ने भूटिया को अपने महानतम खिलाड़ियों की सूची में रखा है. इस सूची में भूटिया के साथ दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो, पुर्तगाल के पूर्व कप्तान लुइस फिगो और नूनो गोमेज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं.

रोनाल्डो के साथ भूटियातस्वीर: picture-alliance/ dpa

बुधवार को भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ के सचिव सुमित मुखर्जी ने कहा कि भूटिया को लेकर पीएफपीए ने ख़त भेजा है. उन्होंने बताया, ''खत में कहा गया है कि हम बाइचुंग भूटिया को आजीवन सदस्यता देते हुए सम्मानित महसूस करेंगे.''

भूटिया ने इस सम्मान पर ख़ुशी जताते हुए कहा, ''यह एक बड़ी कामयाबी है और भारत फुटबॉल के लिए एक बड़ा सम्मान है. पीएफपीए जैसी बड़ी संस्था ने भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ज़रूरी मदद देना का भरोसा भी दिया है.''

भारत में फुटबॉल का खेल लोकप्रिय है लेकिन इसे बढ़िया दिशा देने के लिए कोई ठोस ढांचा नहीं है. यही वजह है कि देश के कई हिस्सों में फुटबॉल के अलग अलग टूर्नामेंट होते हैं, इनमें काफी भीड़ भी होती है. लेकिन इन सबके बावजूद फीफा की इंटनेशनल रैंकिंग में भारत 132 नंबर है. करोड़ों भारतीय फुटबॉल वर्ल्ड कप देखते हैं, इस मलाल के साथ कि काश भारत की टीम भी दुनिया के इस सबसे बड़े खेल मुकाबले में मैदान पर उतरती.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें