1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाज़ार में आएगा 100 डॉलर का नया नोट

२२ अप्रैल २०१०

अमेरिकी डॉलर को जाली नोट बनाने वालों से बचाने के लिए अमेरिका अगले साल फरवरी में सौ डॉलर वाले हाइटेक नए नोट बाज़ार में ला रहा है.

ऐसा होगा सौ डॉलर का नोटतस्वीर: AP

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फ़ेड और वित्त मंत्रालय ने वॉशिंगटन में नए सुरक्षा मानकों वाले नोट के बारे में जानकारी दी. अगले साल फरवरी से बाज़ार में आने वाले नोट में त्रिआयामी चमकती धारी होगी.

नोट का पिछला हिस्सातस्वीर: AP

नोट को हाथ में लेकर हिलाने से बदलते कोणों के साथ नोट पर घंटे की तस्वीर और 100 के अंक दिखेंगे. सामने की ओर घंटा दिखेगा जिसका रंग तांबे के लाल रंग से बदल कर हरा हो सकता है. इसके अलावा एक सुरक्षा पत्ती नोट के बीच में होगी.

अमेरिकी संविधान का जनक समझे जाने वाले बेंजामिन फ़्रेंकलिन की तस्वीर भी बदली जा रही है. उनकी तस्वीर न सिर्फ़ पहले से बड़ी की जा रही है बल्कि उसमें एक अतिरिक्त वाटर मार्क भी डाला जा रहा है जो जाली नोट बनाने वालों का काम मुश्किल बना देगा.

नए नोट के बारे में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री टिमोथी गाइथनर ने कहा, इस नोट में नवीनतम टेक्नोलॉजी है जो इस बात की गारंटी करता है कि हम जाली नोट बनाने वालों से आगे रहेंगे. नए नोट के बाज़ार में आने के बाद भी पुराना नोट प्रचलन में रहेगा.

तस्वीर: AP

फे़ड प्रमुख बेन बेर्नांके के अनुसार सौ डॉलर वाले नोट अमेरिका से अधिक अमेरिका के बाहर हैं. अब तक जारी किए गए 100 डॉलर के नोटों का दो तिहाई से अधिक, जिसका मूल्य 890 अरब डॉलर है, अमेरिका से बाहर उपयोग में है. पिछले कुछ सालों से एकदम असली लगते सौ के जाली नोटों ने जांच अधिकारियों के सिर में दर्द कर रखा है.संदेह किया जा रहा है कि तथाकथित सुपरनोट उत्तरी कोरिया में बनाए जा रहे हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें