1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बात का बतंगड़ बन रहा हैः अमिताभ बच्चन

२५ मार्च २०१०

मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि मुंबई में बांद्रा वर्ली सीलिंक के उद्घाटन पर उनकी मौजूदगी को लेकर ज़बरदस्ती विवाद खड़ा किया जा रहा है. बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा कि मीडिया लगातार मेरा पीछा करता रहता है.

तस्वीर: UNI

बांद्रा वर्ली सीलिंक के दूसरे फ़ेज के उद्घाटन के दौरान अमिताभ बच्चन को भी निमंत्रित किया गया, जिसे कांग्रेसी नेताओं ने पसंद नहीं किया. कांग्रेस और बिग बी के बीच काफी सालों से खट पट चल रही है. हालांकि बच्चन का कहना है कि वेबजह इस मामले को तूल दिया जा रहा है.

उन्होंने आधी रात को अपने ब्लॉग पर लिखा, "मेरे आने पर एक नया विवाद जान बूझ कर पैदा किया जा रहा है. सीलिंक का कार्यक्रम खत्म होने के बाद से ही मीडिया मेरे पीछे लग गया. लगातार एसएमएस आते रहे और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया उस थियेटर में भी पहुंच गया, जहां हम लोग अरशद की फ़िल्म देख रहे थे." अरशद वारसी की फ़िल्म हम, तुम और घोस्ट इस हफ्ते रिलीज़ हो रही है.

मुंबई कांग्रेस के एक हिस्से में अमिताभ बच्चन को बांद्रा वर्ली सी लिंक के उद्घाटन समारोह में बुलाए जाने पर नाराज़गी है. इसका उद्घाटन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने किया. मुख्यमंत्री ने भी इशारों में इस बात का संकेत दिए कि बिग बी का वहां आना उन्हें पसंद नहीं आया. हालांकि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी एनसीपी इसमें कुछ भी बुरा नहीं मानती. बच्चन का कहना है कि वह इस विवाद पर फिर कभी लिखेंगे.

तस्वीर: AP

कांग्रेस का एक खेमा बिग बी से इसलिए भी नाराज़ है कि वह नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली गुजरात सरकार के ब्रांड अम्बैसडर बन गए हैं और पिछले सालों में गांधी नेहरू परिवार के साथ उनके रिश्ते ठीक नहीं रहे.

कई कांग्रेसी नेताओं का कहना है कि उन्हें नहीं पता था कि बच्चन भी समारोह में आ रहे हैं. उनका नाम अतिथियों की सूची में नहीं था. लेकिन महाराष्ट्र में कांग्रेस एनसीपी की मिली जुली सरकार है और पीडब्ल्यूडी मंत्रालय एनसीपी के पास है. सड़क निर्माण का विभाग पीडब्ल्यूडी के तहत ही आता है. शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी अमिताभ के उस कार्यक्रम में आने को गलत नहीं मानती. उसका कहना है कि अमिताभ बच्चन एक महान शख़्सियत हैं और इसलिए उन्हें बुलाया गया.

समझा जाता है कि मुंबई कांग्रेस ने इस मुद्दे पर अपनी नाख़ुशी पार्टी हाईकमान के सामने ज़ाहिर कर दी है. बुधवार के कार्यक्रम के बारे में बिग बी ने लिखा है, "राजीव गांधी सागरी सेतु यानी बांद्रा वर्ली सीलिंक के बाकी के चार ट्रैक खुल रहे थे, जो दो उप महानगरों को जोड़ता है. सरकार के मंत्री ने मुझे बुलाया था और इसलिए मैं वहां गया." अमिताभ बच्चन का कहना है कि वहां का कार्यक्रम छोटा और अच्छा रहा. सीलिंक का पहला चरण पिछले साल जून में शुरू हुआ था, जिसका उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया था.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें