1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बादशाहत बायर्न की

३ फ़रवरी २०१३

बायर्न म्यूनिख के कोच युप हाइकेंस ने कहा कि उनकी टीम ने माएंज के साथ मैच में 3-0 से जीत के लिए अहम कदम उठाए. इस जीत से बायर्न म्यूनिख को मिली 14 अंकों की बढ़त.

तस्वीर: Getty Images

क्रोएशिया के स्ट्राइकर मारियो मांजुकिच ने बायर्न के लिए दो गोल किए और जीत के साथ पांचवे नंबर के माएंज से बड़ी बढ़त ले ली. हाइकेंस ने कहा, " हमने पूरी तैयारी की थी. यह खिताब के रास्ते की एक बड़ी जीत थी." यह टीम के लिए 20 लीग मैचों में 16वीं जीत थी. मिडफील्डर थोमास म्यूलर ने बायर्न को पहले हाफ में बढ़त दिलवाई और फिर मांजुकिच ने साबित किया कि मारियो गोमेज क्यों अभी भी बेंच पर बैठे हुए हैं. अब वह लीग में सबसे ज्यादा गोल बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 18 मैचों में 14 गोल दागे.

दूसरे नंबर की टीम बायर लीवरकूजेन का मैच डॉर्टमुंड के साथ था.

म्यूलर ने कहा कि हाफ टाइम के पहले उनके गोल के कारण टीम में थोड़ी शांति आई. "हम खुश हैं माएंज का मुश्किल मैच हमने जीता. लेकिन हमें यह तो पता है कि यहां काफी मेहनत करनी होगी. पहले हाफ में माएंज घरेलू मैदान पर काफी पकड़ के साथ खेल रहे थे, आक्रामक और ट्रिक्स के साथ. पहला गोल करना काफी अहम था. "

अगले शनिवार को बायर्न के मैदान पर शाल्के का मैच होना है. इस सप्ताह तो फुर्थ ने शाल्के को चौंकाते हुए 2-1 से मैच अपने नाम कर लिया. सामान्य तौर पर फुर्थ के खिलाफ एक गोल की बढ़त काफी होती है. लेकिन इस बार 52वें मिनट में फुर्थ ने शाल्के के खिलाफ इस साल का पहला गोल कर स्कोर बराबर कर दिया. हालांकि इसके बाद भी शाल्के के पास बेहतर मौके थे लेकिन फुर्थ कई बार आक्रामक हुआ. आखिरी मिनट दिल धड़काने वाले थे जिसमें शाल्के के गोलकीपर टिमो हिल्डेब्रांड ने दो बार गोल रोके. वहीं रफाएल ने गेंद गोल पोस्ट पर दे मारी. आखिरी सीटी के कुछ ही सेकंड पहले जुर्दिच ने फुर्थ को इस सीजन की पहली जीत दिलाई.

तस्वीर: picture alliance / augenklick/firo Sportphoto

रविवार शाम न्यूरेम्बर्ग का मैच मोएंशनग्लाडबाख और लीवरकूजेन का मैच डॉर्टमुंड से होना है.

फिलहाल अंक तालिका में सबसे ऊपर बायर्न 51, दूसरे नंबर पर लीवरकूजेन 37 और डॉर्टमुंड 36 अंकों के साथ है.

एएम/आईबी (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें