1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बादशाह बायर्न की बढ़त बढ़ी

१८ नवम्बर २०१२

जर्मनी की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल टीम बायर्न म्यूनिख ने लीग मुकाबलों में ड्रॉ के बाद भी अपनी बढ़त बढ़ा ली है. इसके लिए दूसरे नंबर की टीम शाल्के भी जिम्मेदार रही, जो अपना मैच हार गई. फासला आठ अंक तक पहुंच गया है.

तस्वीर: picture alliance

बायर्न म्यूनिख की टीम को न्यूरेम्बर्ग की अपेक्षाकृत कमजोर टीम ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. वहीं शाल्के की टीम को बायर लेवरकूजन ने दो गोल से पराजित कर दिया. बवेरिया वाली म्यूनिख की टीम ने इस सीजन में 11 में से 10 मैचों में जीत हासिल की है. लेकिन इस बार बड़े नामों के नदारद रहने का खामियाजा उसे भुगतना पड़ा और जीत हासिल नहीं हुई.

टीम को अगले हफ्ते चैंपियंस लीग का मैच खेलना है और ऐसे में कोच युप हाइंकेस दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाह रहे थे. फॉरवर्ड मारियो मांजुकिच ने अपना फॉर्म एक बार फिर दिखा दिया और जर्मन लीग बुंडेसलीगा के लिए अपना नौवां गोल किया. कोच इसे बहुत बुरा नहीं मानते हैं, "यह कोई बहुत खराब नहीं है. आप हर मैच थोड़े ही जीत सकते हैं. हम इस ड्रॉ से भी संतुष्ट हैं."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

उन्होंने कहा कि अगर पहला गोल करने के बाद उन्होंने एक और गोल कर दिया होता तो स्थिति कुछ और होती लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

चैंपियन बोरुसिया डॉर्टमुंड इस बार चौथे नंबर पर फिसल चुका है. हालांकि उसने गोएथर फुर्थ के खिलाफ अपना मैच 3-1 से जीत लिया. उन्होंने पहले ही हाफ में तीनों गोल कर दिए.

बायर्न के ड्रॉ का फायदा दूसरे नंबर पर चल रही टीम शाल्के उठा सकती थी लेकिन वह लेवरकूजेन से हार गई और अब म्यूनिख और उसके बीच आठ अंकों का फासला हो गया है.

बायर्न के कोच हाइंकेस ने लुइस गुस्तावो, फ्रांक रिबेरी और आर्यन रोबेन को टीम में शामिल नहीं किया, जबकि टखने की चोट को देखते हुए मारियो गोमेज को भी आखिरी 11 में नहीं रखा गया. उनकी गैरमौजूदगी टीम को बहुत खली.

एजेए/एएम (डीपीए, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें