1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बापू ने बनाई ओबामा की जिंदगी

३ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जिंदगी पर सबसे ज्यादा बापू और मार्टिन लूथर किंग के उपदेशों का असर है. अधिकारियों को मुताबिक बापू और किंग ओबामा के हीरो हैं.

तस्वीर: AP

अमेरिका के पहले काले राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बापू और मार्टिन लूथर किंग की आत्मकथा पढ़कर अपने जीवन की रूपरेखा तैयार की है. राष्ट्रपति के उप सचिव रॉबर्ट ब्लैक ने ये बातें कैर्लिफोनिया के सैन डिएगो यूनिवर्सिटी में 27वें सालाना महात्मा गांधी मेमोरियल लेक्चर के मौके पर कहीं. ब्लैक के मुताबिक, अहिंसा के जरिए सामाजिक न्याय की बातों ने ओबामा पर गहरा असर किया है.

राष्ट्रपति के दफ्तर ओवल ऑफिस की नई साजसज्जा में किंग के दिए उस गुरुमंत्र को भी शामिल किया है जिसमें मार्टिन ने कहा था," नैतिक दुनिया का रास्ता लंबा तो है मगर ये इंसाफ की ओर झुका होता है." ब्लैक ने कहा कि इन्हीं रास्तों पर चलने का इरादा राष्ट्रपति ओबामा का भी है. महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चल कर ओबामा भारत के साथ अपने रणनीतिक संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं.

तस्वीर: AP

ब्लैक ने कहा," हम लोकतांत्रिक देश हैं. हमारा देश बहुलतावादी और संयमित है जो उम्मीदों और ज्ञान से भरी अर्थव्यवस्था से चलता है." ब्लैक ने कहा कि गांधी जी की शिक्षा दुनिया के लिए हमेशा जरूरी बनी रहेगी." बापू ने अपना जीवन शांतिपूर्ण तरीके से सभी भारतीयों को सशक्त बनाने में कुर्बान कर दिया, उन्होंने लोगों में उम्मीद जगाई और भविष्य के नेताओं के लिए एक बढ़िया रास्ता बनाकर दे दिया.

पिछले साल अमेरिका ने मार्टिन लूथर किंग की भारत यात्रा की 50वीं सालगिरह मनाई थी. ब्लैक का कहना है कि किंग ने अपनी आत्मकथा में बापू का जिक्र करते हुए लिखा है कि अहिंसा के जरिए बदलाव लाने के काम में महात्मा गांधी की शिक्षा बहुत काम आई. अमेरिका में नागरिक अधिकारों के आंदोलन महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलकर ही सफल हुए. राष्ट्रपति ओबामा भी इन्हीं राहों को चुनकर दुनिया में शांति कायम करना चाहते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें