1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाप बनने के बावजूद बैड बॉय बने रहेंगे इमरान हाशमी

१४ अगस्त २०१०

सीरियल किसर इमरान हाशमी ने कहा है कि पिता बनने से उनकी जिंदगी में अनुशासन आया है. इमरान हाशमी इस साल फरवरी में पहली बार पिता बने हैं. लेकिन वह अब भी रुपहले पर्दे पर बैड बॉय ही बने रहना चाहते हैं.

तस्वीर: AP

स्क्रीन पर बैड बॉय की छवि वाले अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि बेटे आयान ने उनकी जिंदगी बदल दी है और उन्हें अनुशासन वाला बना दिया है. वे बेटे के लिए आदर्श पिता बनना चाहते हैं. "पितृत्व ने मुझे रोजमर्रा की जिंदगी में अधिक अनुशासन वाला बना दिया है. मैं आयान के साथ अधिक समय गुजारना चाहता हूं और उसके लिए रोल मॉडल होना चाहता हूं. मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं."

मर्डर और गैंगस्टर जैसी फिल्मों में बोल्ड भूमिका के कारण सीरियल किसर कहे जाने वाले हाशमी की बेटे के जन्म के बावजूद भविष्य में अच्छे चरित्र वाली भूमिकाएं करने की योजना नहीं है. "यह मेरी पेशेवर जिंदगी को प्रभावित नहीं करेगा. हो सकता है कि मुझे कुछ सालों में सकारात्मक भूमिकाएं करनी पड़ें लेकिन इस समय मैं बैड बॉय बनकर खुश हूं. लोग मुझे बुरे रंग में पसंद करते हैं."

इमरान हाशमी ने मिलन लुथरिया की अपनी ताजा फिल्म वंस अपऑन ए टाइम इम मुंबई में डॉन की भूमिका निभाई है जो दाउद इब्राहिम के चरित्र से प्रबावित बताया जाता है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता और आलोचकों की प्रशंसा बटोर रही है.

अजय देवगन, कंगना रणौत और प्राची देसाई अभिनीत यह फिल्म 70 के दशक के मुंबई को दिखाती है जब शहर स्मगलिंग और गैंगस्टर राजनीति का शिकार था. इमरान कहते हैं, "लोगों की प्रतिक्रिया सचमुच उत्साहवर्धक रही, क्योंकि हमने इस प्रोजेक्ट पर काफी मिहनत की थी."

इस फिल्म को अपने करियर में मील का पत्थर बताने वाले इमरान हाशमी कहते हैं, "कंपनी और सत्या जैसी फिल्मों ने मानक तय किए हैं, लेकिन यह फिल्म अलग है. यह स्याह नहीं है. यह बहुत जीवंत है."

रिपोर्ट: पीटीआई/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें