1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाबा रामदेव की तबियत में सुधार

११ जून २०११

भ्रष्टाचार और काले धन के मुद्दे पर आमरण अनशन पर बैठे बाबा रामदेव की हालत स्थिर है. उन्हें देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. बाबा को ग्लूकोज चढ़ाया गया.

Renowned yoga guru Baba Ramdev addresses supporters Friday, June 3, 2011, a day ahead of his proposed fast against corruption, in New Delhi, India. Ramdev said that he will go ahead with his plan of fasting from Saturday to protest against corruption and what he says is the Indian government's inaction in bringing back black money stashed abroad. (AP Photo/Manish Swarup)
तस्वीर: AP

हिमालयन हॉस्पिटल के मेडिकल अधीक्षक डॉ. एसएल जेठानी ने कहा, "रामदेव का लीवर ठीक से काम नहीं कर रहा है लेकिन उनकी किडनियां सामान्य हैं. वह होश में हैं. उन्हें एक अलग कमरे में रखा गया है और उन पर लगातार नजर रखी जा रही है. उनका बीपी 110/78 और पल्स रेट 60 है. वह बातचीत कर रहे हैं और कोई दिक्कत नहीं है."

आमरण अनशन के सातवें दिन 46 वर्षीय योग गुरु की तबियत अचानक बिगड़ गई. आनन फानन में उन्हें स्ट्रेचर और एंबुलेंस के जरिए हरिद्वार से देहरादून लाया गया. देहरादून के बड़े अस्पताल में उन्हें सीधे आईसीयू में दाखिल किया गया. डॉक्टरों ने उन्हें ग्लूकोज और सामान्य सलीन चढ़ाया. इसके बाद ही उनकी तबियत में सुधार बताया जा रहा है.

तस्वीर: AP

शुक्रवार को आधात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी रामदेव का हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे. रामदेव से मिलने के बाद उन्होंने कहा, "सुबह उनकी हालत बहुत खराब थी लेकिन अब उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. मैंने उनसे आंदोलन खत्म करने की अपील की है." श्री श्री रविशंकर अपने पिता की अस्थियों का विसर्जन करने हरिद्वार गए हैं.

रामदेव पिछले हफ्ते शनिवार से आमरण अनशन पर हैं. पतंजलि आश्रम हरिद्वार में उनके 183 समर्थक भी अनशन पर बैठे हैं. अब इन लोगों को भी अस्पताल में भर्ती किए जाने की तैयारियां हो रही हैं.

रामदेव ने मांग की है कि विदेशी बैंकों में जमा भारतीयों के काले धन को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाए. वह भ्रष्टाचारियों को आजीवन कारावास की सजा देने की मांग भी कर रहे हैं. बीते शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान पर अनशन की पहली ही रात पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंदोलनकारियों को वहां से हटा दिया. रामदेव को सरकार के आदेश पर अगले दिन ही हरिद्वार भेज दिया. रामदेव के दिल्ली में घुसने पर फिलहाल पाबंदी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें