1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बाबा रामदेव ने खत्म किया अनशन

१२ जून २०११

नौ दिन से अनशन पर बैठे योग गुरु बाबा रामदेव ने आखिरकार अन्न ग्रहण कर लिया है. रविवार सुबह उन्होंने एक अन्य अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर के हाथों जूस पीकर अपना अनशन तोड़ा. इस मौके पर कई अध्यात्मिक गुरु मौजूद थे.

Renowned yoga guru Baba Ramdev gestures during his hunger strike against corruption in New Delhi, India, Saturday, June 4, 2011. The charismatic and controversial yoga guru Baba Ramdev is spinning that popularity to fuel a political movement that he says will root out India's endemic corruption. The saffron-robed and bearded Ramdev started an indefinite hunger strike in the Indian capital Saturday that his critics say undermines the country's democratic institutions, but that he says will last until the government agrees "one hundred percent" to his long list of demands. (AP Photo/Manish Swarup)
Indien Hungerstreik Baba Ramdevतस्वीर: AP

श्री श्री रविशंकर पिछले दो दिन से रामदेव से अनशन खत्म करने का आग्रह कर रहे थे. 46 वर्षीय रामदेव देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को वह तीसरे दिन लगातार उनसे मिलने पहुंचे. उसके बाद रविशंकर ने मीडिया से कहा, "रामदेव ने जूस पीकर अपना अनशन खत्म कर दिया है. उन्होंने कई धार्मिक और अध्यात्मिक गुरुओं की मौजूदगी में अनशन तोड़ा है."

भ्रष्टाचार और खासतौर पर विदेशी बैंकों में जमा काले धन के विरोध में बाबा रामदेव पिछले नौ दिन से अनशन पर थे. वह हरिद्वार में अनशन पर बैठे थे लेकिन शुक्रवार को हालत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया.

अनशन खत्म करने से पहले रामदेव को देख रहे डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी हालत स्थिर है. न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर दीपक गोयल ने कहा, "रामदेव का ब्लड प्रेशर और नब्ज सामान्य है. उन्हें बोलने में कुछ दिक्कत आ रही है. उन्होंने कमजोरी की शिकायत की है. हम उन्हें विटामिंस के साथ सैलाइन चढ़ा रहे हैं." रामदेव की सेहत के बारे में उनके सहयोगी बालकृष्ण ने कहा कि वह अब स्थिर हैं.

रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने रामदेव से मुलाकात की. बादल ने पत्रकारों से कहा, "मैं चाहता हूं कि सरकार बाबा रामदेव की सारी मांगें मान ले क्योंकि वे पूरे देश के हित में हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें