1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न के अंक बंटे और रिबेरी चोटिल

१६ जनवरी २०११

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में वोल्फ्सबुर्ग ने आखिरी लम्हों में बायर्न म्यूनिख के खिलाफ बराबरी का गोल दाग दिया, जिससे बायर्न एक बार फिर पहले नंबर से 16 अंक नीचे चला गया. उस पर से स्टार स्ट्राइकर फ्रांक रिबेरी चोटिल.

तस्वीर: dapd

बराबरी के इस मुकाबले के साथ ही इस सीजन में खिताब जीतने का सपना बायर्न म्यूनिख के हाथ से निकलता दिख रहा है. बायर्न की टीम पांचवें नंबर पर है और उसके पास सिर्फ 30 अंक हैं. हालांकि दूसरे नंबर पर बनी टीम माइंत्स के पास भी ज्यादा नहीं, बस 33 अंक ही हैं लेकिन अंक तालिका में सबसे ऊपर चल रहे डॉर्टमुंड के 46 अंक हैं और बचे हुए मैचों में उसे पार पाना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं दिख रहा है.

वोल्फ्सबुर्ग से ड्रॉ खेलने के बाद निराश दिख रहे बायर्न म्यूनिख के कोच लुई फॉन गाल ने कहा, "हम बेहद हताश हैं. आधे वक्त तक लग रहा था कि नतीजा 3-0 होगा लेकिन हम लोगों ने कई गलतियां कीं. अगर आप ऐसी गलतियां करेंगे तो आप नहीं जीत सकते हैं."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

बायर्न को सातवें मिनट में ही बढ़त मिल गई, जब वोल्फ्सबुर्ग के गोलकीपर डियागो बेनागलियो गेंद क्लियर करने के चक्कर में बॉक्स से बाहर निकल गए और थॉमस म्यूलर के पैर से टकरा कर गेंद जाल में जा समाई. दोनों टीमों ने पेनाल्टी किक भी मिस किया. लेकिन बायर्न को 17वें मिनट में सबसे बड़ा झटका लगा, जब उसके स्टार स्ट्राइकर फ्रांक रिबेरी लंगड़ाने लगे और उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव हो गया. उन्हें मैच से हटना पड़ा और आगे के मैचों में उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है. आर्यन रोबेन ने लंबे वक्त बाद बायर्न के लिए पहला मैच खेला.

आखिरी मिनटों तक बायर्न म्यूनिख एक गोल से आगे चल रहा था लेकिन 86वें मिनट में वोल्फ्सबुर्ग के साशा राइथर ने गोल करके मुकाबला बराबरी पर ला दिया और बचे हुए चार मिनट में कोई और उलटफेर नहीं हुआ.

उधर, हैम्बर्ग की टीम ने शाल्के को एक गोल से हरा दिया. रूड फॉन नेस्टेलरॉय ने हैम्बर्ग के लिए गोल किया, जो इस सीजन में उनका छठा गोल है. इस जीत के साथ वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर पहुंच गया है.

वर्डर ब्रेमेन ने हॉफेनहाइम को 2-1 से हरा कर 12वां स्थान हासिल कर लिया है. तालिका में सबसे नीचे चल रही टीम म्यून्चेनग्लाडबाख ने नूरेमबर्ग को 1-0 से पराजित कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें