1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न के आगे बेबस हनोवर

२४ फ़रवरी २०१४

थोमास मुलर के दो गोलों की मदद से बायर्न म्यूनिख ने हनोवर को धोया. 4-0 की जीत के साथ ही बायर्न में फिर जता दिया टीम पूरी लय में हैं. वैसे हैरान करने वाला खेल तो 10 खिलाड़ियों के सहारे ब्रेमेन ने दिखाया.

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo

हनोवर के एचडीआई एरेना में घरेलू दर्शक बड़ी संख्या में अपनी टीम का हौसला बढ़ाने आए थे. लेकिन विजेता बायर्न म्यूनिख के सामने यह टीम का मनोबल एक इंच भी ऊपर नहीं कर पाया. बायर्न के स्ट्राइकर थोमस मुलर टॉप फॉर्म में नजर आए. 25वें मिनट में राफिन्या के शानदार क्रॉस को मुलर ने हेड मारकर हनोवर के गोल में घुसा दिया. दूसरे हाफ में भी मुलर ने एक और गोल किया.

बायर्न के लिए जीत जैसी ही बात उसके स्टार खिलाड़ी बास्टियान श्वाइनश्टाइगर की वापसी भी रही. चोट के चलते तीन महीने मैदान से दूर रहे श्वाइनश्टाइगर ने रविवार को शानदार वापसी की. उन्होंने थियागो को शानदार पास दिया और बायर्न के खाते में दूसरा गोल आया. तीसरा गोल मुलर ने किया. मारियो मांजुकिच के चौथे गोल के साथ हनोवर ने अपने मैदान में सबसे बुरी हार देखी.

बायर्न की ये जीत धुरंधर गोलकीपर मानुएल नॉयर के बिना हुई. कोच पेप गुआर्डिओला ने नॉयर की जगह टॉम स्टार्के को मौका दिया. स्टार्के ने इस मौके को बेहतरीन ढंग से भुनाया. कोच गुआर्डिओला के मुताबिक, "टॉम इसके अधिकारी थे. नॉयर के पीछे दूसरे नंबर पर खड़े रहना आसान नहीं है."

फ्रैंकफर्ट बनाम ब्रेमनतस्वीर: Getty Images

फ्रैंकफर्ट को मलाल

रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में फ्रैंकफर्ट बढ़िया खेल के बावजूद वैर्डर ब्रेमेन के खिलाफ कोई गोल न कर सका. अपने मैदान पर खेल रहे फ्रैंकफर्ट ने ब्रेमेन के गोलपोस्ट पर 21 शॉट मारे. पूरे मैच के दौरान 74 फीसदी समय गेंद मेजबानों के पास रही. 34वें मिनट में ब्रेमेन के स्ट्राइकर सैंटियागो गार्सिया को दूसरा येलो कार्ड दिखाया गया और उन्हें बाहर जाना पड़ा. लेकिन ब्रेमेन के भारतीय मूल के कोच रॉबिन दत्त ने एक खिलाड़ी कम होते ही रणनीति बदलकर 4-4-1 कर दी. मौकों पर चूक रहे फ्रैंकफर्ट के खिलाफ यह रणनीति कारगर साबित हुई. ब्रेमन ने 10 खिलाड़ियों से ही 11 लोगों वाले फ्रैंकफर्ट को बांध दिया. नतीजा भले ही 0-0 रहा, लेकिन तारीफ ब्रेमेन ने बटोरी.

राहत की सांस

पिछले हफ्ते हुए दूसरे मैचों में हैम्बर्ग ने डॉर्टमुंड को 3-0 से हराकर लीग में बने रहने के मौके को बेहतर बनाया. हैम्बर्ग के लिए पेत्र जिराचेक, पियर लासोगा और हाकान कालहानोग्लू ने गोल किए. नए कोच मिर्को स्लोम्का ने ब्राउनश्वाइग के खिलाफ 2-4 से हारने वाली टीम में छह बदलाव किए. हैम्बर्ग के अब श्टुटगार्ट के साथ 10 प्वाइंट हो गए हैं जो घरेलू मैदान पर हैर्था बर्लिन से 1-2 से हार गया.

हार के बावजूद डॉर्टमुंड बायर लेवरकूजेन के एक प्वाइंट पीछे रहकर तीसरे स्थान पर है. लेवरकूजेन वोल्फ्सबुर्ग से उसके मैदान पर 1-3 से हार गया. बास दोस्त ने वोल्फ्सबुर्ग को 13वें मिनट में ही बढ़त दिलाई लेकिन लेवरकूजेन के सिडनी सैम ने हाफ टाइम से ठीक पहले उसे बराबर कर दिया. 58वें मिनट में लुइस गुस्तावो ने मेजबान को फिर से बढ़त दिलाई और रिकार्डो रोड्रिगेज ने उसे 3-1 की जीत में बदल दिया.

बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख ने अपने मैदान पर होफेनहाइम के खिलाफ 2 गोलों की बढ़त गंवा दी और मैच 2-2 से बराबर रहा. फ्रायबुर्ग पर 4-2 की जीत के बाद ऑग्सबुर्ग की टीम सातवें स्थान वाले हैर्था के बराबर पहुंच गई है जबकि ब्राउनश्वाइग को 2-1 से हराकर न्यूरेमबर्ग की टीम लीग से बाहर होने के खतरे से थोड़ी दूर हो गई है. शुक्रवार को हुए मुकाबले में शाल्के और माइंस का मैच बिना किसी गोल के बराबर रहा.

ओएसजे/एमजे (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें