1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न के साथ किस्मत, डोर्टमुंड धड़ाम

१४ अगस्त २०११

बुंडेसलीगा में कांटे की टक्कर, उलटफेर और नए हीरो बनने का सिलसिला चल निकला है. शनिवार के मैचों ने कई रंग दिखाए.

तस्वीर: picture alliance/Pressefoto Ulmer

मैच लगभग खत्म हो चुका था. बायर्न म्यूनिख और वोल्फ्सबुर्ग के बीच मुकाबला ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था लेकिन स्टॉपेज टाइम में लुइस गुस्तावो ने गोल ठोक दिया. बायर्न के लिए यह किस्मत से मिली जीत कही गई क्योंकि वोल्फ्सबुर्ग ने पूरे मैच में बढ़िया खेल दिखाया.

ब्राजील के गुस्तावो का यह गोल बायर्न के लिए बेहद जरूरी था क्योंकि ओपनिंग राउंड में मुएन्शनग्लाडबाख से मात खाकर बायर्न यूं ही सदमे में था. बायर्न म्यूनिख के विंगर फ्रांक रिबेरी ने माना कि यह जीत उनकी टीम की अच्छी किस्मत का नतीजा रही. उन्होंने कहा, "हमारी किस्मत ने कुछ तो साथ दिया. लेकिन मुएन्शनग्लाडबाख के मैच से तुलना करें तो हमारी टीम एकदम अलग थी. ये तीन अंक बहुत अहम साबित होंगे."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को कई अहम मैच हुए लेकिन सबसे हैरतअंगेज नतीजा रहा हॉफेनहाइम और डॉर्टमुंड के बीच मैच का. पिछले चैंपियन डोर्टमुंड को हॉफेनहाइम ने 1-0 से पीट दिया. हॉफेनहाइम के सालिहोविच ने नौवें मिनट में ही फ्री किक से गोल करके जीत की नींव रख दी जिस पर टीम के डिफेंडरों ने जीत की इमारत खड़ी कर दी. उन्होंने पिछले हफ्ते हैम्बर्ग को 3-1 से हराने वाले डॉर्टमुंड के लिए एक गोल करना भी नामुमकिन बना दिया. डॉर्टमुंड के नौजवान खिलाड़ी मारियो गोएत्से को जर्मनी के नए हीरो के तौर पर पेश किया जा रहा है. पिछले मैच में हैम्बर्ग के खिलाफ उन्होंने एक गोल किया. जर्मनी और ब्राजील के बीच हुए दोस्ताना मैच में भी उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा. लेकिन शनिवार को वह और उनकी टीम कुछ खास नहीं कर सकी.

हॉफेनहाइम के नए कोच होल्गर स्तानिसलावस्की ने कहा, "हमने इस जीत के लिए कड़ी मेहनत की थी. मेरे लड़कों ने खूब हौसला दिखाया." डॉर्टमुंड के कोच युएर्गेन क्लोप अपनी टीम की गलतियों से निराश दिखे. उन्होंने कहा, "हम दौड़े तो बहुत, लेकिन हमें शुरू की कुछ गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ा. हम अच्छा खेले लेकिन हॉफेनहाइम का समर्पण देखने लायक था. हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. लेकिन अभी तो हार बहुत साल रही है."

बुंडेसलीगा में इस वक्त सबसे ऊपर हैं माइंत्स और हनोवर. दोनों के छह छह अंक हैं. माइंत्स ने फ्राइबुर्ग को हराया और हनोवर ने न्यूरेमबर्ग को. डोर्टमुंड और म्यूनिख दोनों के तीन-तीन अंक हैं.

शाल्के ने कोलोन को 5-1 से रौंद दिया. सारा काम किया क्लास-यान हुंटेलार की हैट-ट्रिक ने. लेकिन हैम्बर्ग को हेर्था बर्लिन ने 2-2 की बराबरी पर रोक लिया. श्टुगार्ट और मुएन्शनग्लाडबाख का मैच भी 1-1 की बराबरी पर छूटा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें