1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बायर्न पर भारी पड़ीं खुद की गलतियां

१९ अक्टूबर २०११

चैंपियंस लीग में जर्मनी के ताकतवर क्लब बार्यन म्यूनिख को निराशा का सामना करना पड़ा है. टीम ने एक पेनल्टी गंवाई और कई शानदार मौकों को लात मारी. वहीं नैपोली 1-1 के ड्रॉ से संतुष्ट है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ग्रुप ए के मुकाबले में बायर्न ने नैपोली को बहुत हल्के में लिया. बायर्न को लगा कि वह गेंद अपने पास ही रखेंगे और जब चाहे तब गोल कर मैच आसानी से जीत जाएंगे. टीम ने खेल शुरू होने के दो मिनट के भीतर ही गोल दनका दिया. लेकिन शानदार जीत का भ्रम 90 मिनट के बाद टूट गया.

40वें मिनट में बायर्न के डिफेंडर होल्गर बाडस्टुबेर ने खराब क्रॉस मारा और गेंद अपने ही गोल पोस्ट में घुसा दी. स्कोर 1-1 से बराबर होने के बाद भी बायर्न को कई मौके मिले. 49वें मिनट में टीम को नैपोली के खिलाफ पेनल्टी मिली. स्टार खिलाड़ी गोमेज ने किक तो मारी लेकिन गेंद सीधे नैपोली के गोलकीपर के हाथ में गई.

बायर्न का आत्मघाती गोलतस्वीर: dapd

बाकी बचे समय में मारियो गोमेज, थोमास म्यूलर और क्रूस ने काफी अच्छे मूव बनाए पर वे गोल में तब्दील न हो सके. प्रदर्शन से निराश गोमेज कहते हैं, "यह अजीब सा एहसास है. आप जीत सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हो सका."

वैसे ड्रॉ से बायर्न को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. टीम अब भी ग्रुप ए में शीर्ष पर है. उसके सात अंक हैं. नैपोली पांच अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं, वहीं मैनचेस्टर सिटी तीसरे स्थान पर है. ग्रुप डी में रियाल मैड्रिड टॉप पर है. ग्रुप एच में मिलान पहले और बार्सिलोना दूसरे नंबर पर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें